Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा: हर चुनाव में अलग पार्टी पर भरोसा जताते हैं उकलाना के मतदाता, इस बार किसकी खुलेगी किस्मत

हरियाणा: हर चुनाव में अलग पार्टी पर भरोसा जताते हैं उकलाना के मतदाता, इस बार किसकी खुलेगी किस्मत

हरियाणा: हर चुनाव में अलग-अलग पार्टियों पर विश्वास जता रहे हैं उकलाना के लोग, इस बार किसकी खुलेगी किस्मत Haryana: Voters of Uklana express their trust in a different party in every election, whose luck will prevail this time?

Advertisement
uklana assembly (1)
  • September 11, 2024 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं.आज हम आपको हरियाणा के उकलाना सीट के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के हिसार जिले में आता है. 2019 के चुनाव में जेजेपी के अनूप धानक ने बीजेपी की आशा खेदड़ को 23693 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने उकलाना सीट से रणबीर गंगवा को चुनावी मैदान में उतारा है. उकलाना सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

उकलाना विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तिव में आई है इस सीट पर अभी तक तीन चुनाव हुए हैं. इस सीट पर 2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नरेश सेलवाल ने जीत हासिल की थी. वहीं 2014 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रत्याशी अनूप धानक ने जीत हासिल की थी. इसके बाद अनूप धानक जेजेपी में शामिल हो गए थे और उन्होंने 2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी. उकलाना के मतदाता हर बार अलग-अलग पार्टियों पर भरोसा जताते हैं.

जातीय समीकरण

उकलाना एससी श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में उकलाना विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 196278थे.वहीं एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 56,391 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 28.73% है.ग्रामीण मतदाता की संख्या लगभग 186,739 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 95.14% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 9,539 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 4.86% है।

 

2019 चुनाव परिणाम

 

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के अनूप धाग ने चुनाव जीता था. उन्हें 65,369 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 46.84% था. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के आशा खेदड़ थी. उन्हें 41,676 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.87% था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस की उम्मीदवार बाला देवी थे.उन्हें 11,573 वोट मिले
थे.उनका वोट शेयर 8.29% था.

ये भी पढ़े :हरियाणा :बावल विधानसभा चुनाव पर त्रिकोणीय मुकाबला, इस बार किसके हाथ लगेगी बाजी

Advertisement