हरियाणा: बादली में त्रिकोणीय मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस के अलावा ये पार्टी भी मार सकती है बाजीHaryana: Triangular contest in Badli, apart from BJP-Congress, this party can also win
नई दिल्ली :हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है.चुनाव में कुछ ही दिन का समय बाकी है.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा.वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको हरियाणा के बादली विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के झज्जर जिले में आता है.2019 के चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप वत्स ने बीजेपी के ओमप्रकाश धनखड़ को 11245 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं.बादली लिस्ट से बाजेपी ने ओम प्रकाश धानक को चुनावी मैदान में उतारा हैं.इस बार बादली सीट पर चुनावी परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.
बादली विधानसभा सीट पर 1977 से लेकर 2019 तक 10 बार चुनाव हुए हैं.इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार हरद्वारी लाल ने जीता था.जनता पार्टी ने इस सीट पर दो बार चुनाव जीता है. वहीं लोकदल पार्टी ने इस सीट पर 1982 और 1987 के चुनाव में जीत हासिल की है.समता पार्टी ने 1996 का चुनाव जीता था.2000 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने जीत हासिल की थी. 2005 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश कुमार ने जीत हासिल की थी.2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी.2014 के चुनाव में बीजेपी पार्टी के डॉ. ओपी धनखड़ ने जीत दर्ज की थी.वहीं 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कुलदीप वत्स ने जीत हासिल की थी.
बादली सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक बादली विधानसभा में कुल मतदाता 175575 थे.इस सीट पर अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 31,305 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 17.83% है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 174,557 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 99.42% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 1,018 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.58% है।
2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के ओम प्रकाश धानक ने जीत हासिल की थी.उन्हें 45,441 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 37.54% था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के डॉ. ओपी धनखड़ थे.उन्हें 34,196 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.25% था.वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के संजय कबलाना थे.उन्हें 28,145 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 23.25% था.
ये भी पढ़े: हरियाणा : अटेली सीट पर जनता किसे चुनेगी अपना नेता,जानें चुनावी इतिहास