हरियाणा : कांग्रेस में इस्तीफा का सिलसिला हुआ शुरू,पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने टिकट कटने पर पार्टी छोड़ी

नई दिल्ली :हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने 90 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.कांग्रेस ने पानीपत सिटी से वीरेंद्र सिंह शाह को चुनावी मैदान में उतारा है. जिसके वजह से कांग्रेस में बगावत शुरू हो गया है.शहरी सीट पर दावा ठोक रहीं पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने कांग्रेस की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.इसके साथ ही रेवड़ी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.उन्होंने स्कूटी से ही नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचीं.

पार्षद से विधायक चुनी गई थी रोहिता रेवड़ी

2013 में पहली बार रोहित रेवड़ी ने पानीपत सिटी के वार्ड 9 से नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़ा था.इस चुनाव में उन्होंने 10400 वोटों से जीत हासिल की थी.जिसके बाद बीजेपी ने 2014 में उन्हें पानीपत सिटी से चुनावी मैदान में उतारा था.रोहित रेवड़ी ने कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह शाह को हराया था.बीजेपी छोड़कर रोहिता रेवड़ी इसी साल कांग्रेस में शामिल हुई थी.हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें कांग्रेस में शामिल करवाया था.टिकट की रेस में रोहिता रेवड़ी सबसे आगे मानी जा रही थी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनकी जगह वीरेंद्र सिंह शाह को टिकट दिया.जिससे नाराज होकर रोहित रेवड़ी ने पार्टी छोड़ दी.

पानीपत ग्रामीण सीट पर भी दिखी बगावत

पानीपत शहरी सीट के अलावा पानीपत ग्रामीण सीट पर भी बागवत शुरू हो गई है.कांग्रेस ने पानीपत ग्रामीण से सचिन कुंडू को चुनावी मैदान में उतारा है.जिसके वजह से नाराज होकर विजय जैन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.वह भी रोहिता रेवड़ी की तरह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.ऐसे में दोनों के निर्दलीय चुनाव लड़ने से कांग्रेस को इन सीटों पर नुकसान झेलना पड़ सकता है.

ये भी पढ़े :Haryana Elections 2024: कांग्रेस ने घोषित किए दो अन्य उम्मीदवारों के नाम, यहां देखें लिस्ट यहां देखें लिस्ट

Tags

elections 2024Haryana Election 2024Haryana NewsRohita Rewri
विज्ञापन