हरियाणा : पृथला सीट पर कांग्रेस, बीएसपी और निर्दलीय का रहा है कब्जा,इस बार कौन मारेगा बाजी? Haryana: Prithla seat has been held by Congress, BSP and Independent, who will win this time?
नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के पृथला सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सीट फरीदाबाद जिले में आता है .2019 के चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल रावत ने कांग्रेस के रघुवीर तेवतिया को 16429 वोटों के मार्जिन से हराया था.बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पृथला सीट पर बीजेपी ने श्री टेक चन्द्र शर्मा दांव लगाया है. इस बार पृथला सीट पर चुनाव का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में जाता है.यह जनता को तय करना है.
2009 में पृथला विधानसभा सीट अस्तित्व में आया था .2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के रघुबीर सिंह ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2014 के चुनाव में बीएसपी से टेकचंद शर्मा हाथी पर सवार होकर मैदान में उतरे और उन्होंने 1179 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी नयनपाल रावत को हराया था.2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नयन पाल ने जीत दर्ज की थी.हां इस सीट पर हर बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिलता है. वहीं जीत का मार्जिन भी बहुत कम होता है.
पृथला एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में पृथला सीट पर कुल मतदाता 191676 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 43,740 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 22.82% है. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 11,309 है जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 5.9% है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 184,910 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 96.47% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 6,766 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 3.53% है. यहां ब्राह्मण वोटर्स की संख्या अच्छी -खासी है.
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 64,625 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 43.95% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के उम्मीदवार रघुबीर तेवतिया थे.उन्हें 48,196 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.78% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के सोहन पाल थे. उन्हें 21,322 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 14.50% था.
ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक