Inkhabar logo
Google News
राहुल के हिंदू विरोधी एजेंडों पर हरियाणा ने लट्ठ बजा दी! बीजेपी के इस नेता ने जमकर लताड़ा

राहुल के हिंदू विरोधी एजेंडों पर हरियाणा ने लट्ठ बजा दी! बीजेपी के इस नेता ने जमकर लताड़ा

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस ने रुझानों में बंपर बढ़त बनाई लेकिन अब पासा पलट गया है। बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बना रखी है। वहीं हरियाणा के नतीजों को लेकर अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने इसे राहुल के हिंदू विरोधी एजेंडों का फल बताया है।

हिंदुओं को बांटने में लगे थे राहुल

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि एक बात साफ है मोदी से बड़ा कोई नेता नहीं और न उनसे बड़ा कोई ब्रांड है। आप मोदी के खिलाफ झूठ बोलोगे तो जनता आपको हराएगी। राहुल गांधी हिंदुओं को बांट रहे थे। हरियाणा ने राहुल गांधी के हिंदू विरोधी एजेंडे पर लट्ठ बजाया है। अब महाराष्ट्र और झारखंड में भी यही होगा।

एक बात साफ है मोदी से बड़ा कोई नेता नहीं , मोदी से बड़ा कोई ब्रांड नहीं

आप मोदी के खिलाफ झूठ बोलोगे तो जनता आपको हराएगी

राहुल गांधी हिंदुओं को बांट रहे थे

हरियाणा ने राहुल गांधी के हिंदू विरोधी एजेंडे पर लट्ठ बजाया है

अब महाराष्ट्र और झारखंड में भी यही होगा

जय श्री राम

— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 8, 2024

बीजेपी ने राहुल को दबोचा

दरअसल राहुल ने हरियाणा में 12 सीटों पर रैली की थी जहां शुरुआती रुझान में 8 सीटों पर कांग्रेस पिछड़ रही है। राहुल के पिछड़ते ही बीजेपी ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। भाजपा ने तंज कसते हुए कहा है कि हरियाणा ने राहुल को बता दिया है कि जलेबी मेहनत से ही बनती है न कि फैक्ट्री में।

 

2019 में किंगमेकर रहे दुष्यंत चौटाला एक-एक वोट को तरसे, काउंटिग में छठे नंबर पर

हरियाणा में बीजेपी ने कांग्रेस को दी धोबी पछाड़, सैनी ने निकाल दी हुड्डा की हेकड़ी!

 

Tags

Election Results 2024 UpdatesElection Results Haryana 2024Election results j&k 2024haryanaHaryana Assembly Results 2024J&K Election 2024 Results LiveToday Election results HaryanaToday Election results Jammu Kashmir
विज्ञापन