October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • Haryana Assembly Election
  • राहुल के हिंदू विरोधी एजेंडों पर हरियाणा ने लट्ठ बजा दी! बीजेपी के इस नेता ने जमकर लताड़ा
राहुल के हिंदू विरोधी एजेंडों पर हरियाणा ने लट्ठ बजा दी! बीजेपी के इस नेता ने जमकर लताड़ा

राहुल के हिंदू विरोधी एजेंडों पर हरियाणा ने लट्ठ बजा दी! बीजेपी के इस नेता ने जमकर लताड़ा

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : October 8, 2024, 1:15 pm IST
  • Google News

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस ने रुझानों में बंपर बढ़त बनाई लेकिन अब पासा पलट गया है। बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बना रखी है। वहीं हरियाणा के नतीजों को लेकर अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने इसे राहुल के हिंदू विरोधी एजेंडों का फल बताया है।

हिंदुओं को बांटने में लगे थे राहुल

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि एक बात साफ है मोदी से बड़ा कोई नेता नहीं और न उनसे बड़ा कोई ब्रांड है। आप मोदी के खिलाफ झूठ बोलोगे तो जनता आपको हराएगी। राहुल गांधी हिंदुओं को बांट रहे थे। हरियाणा ने राहुल गांधी के हिंदू विरोधी एजेंडे पर लट्ठ बजाया है। अब महाराष्ट्र और झारखंड में भी यही होगा।

बीजेपी ने राहुल को दबोचा

दरअसल राहुल ने हरियाणा में 12 सीटों पर रैली की थी जहां शुरुआती रुझान में 8 सीटों पर कांग्रेस पिछड़ रही है। राहुल के पिछड़ते ही बीजेपी ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। भाजपा ने तंज कसते हुए कहा है कि हरियाणा ने राहुल को बता दिया है कि जलेबी मेहनत से ही बनती है न कि फैक्ट्री में।

 

2019 में किंगमेकर रहे दुष्यंत चौटाला एक-एक वोट को तरसे, काउंटिग में छठे नंबर पर

हरियाणा में बीजेपी ने कांग्रेस को दी धोबी पछाड़, सैनी ने निकाल दी हुड्डा की हेकड़ी!

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन