Inkhabar logo
Google News
हरियाणा :सोहाना सीट पर क्या इस बार बीजेपी की लगेगी जीत की हैट्रिक? जानें चुनावी इतिहास

हरियाणा :सोहाना सीट पर क्या इस बार बीजेपी की लगेगी जीत की हैट्रिक? जानें चुनावी इतिहास

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है.हरियाणा में चुनाव की तारीख बदल गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको सोहना सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह गुरूगाम जिले के तहत आती है.2019 के चुनाव में बीजेपी के संजय सिंह ने जेजेपी के रोहतास सिंह को 12453 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. बीजेपी ने अपनी 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने सोहना सीट पर श्री तेजपाल तंवर पर दांव लगाया है.

राजनीतिक इतिहास

सोहाना सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. इस सीट का इतिहास रहा है कि यहां जब भी चुनाव के परिणाम आए हर बार कोई बाहरी ही चुनाव जीता है. 1967 से लेकर अभी तक यहां का मूल निवासी चुनाव नहीं जीता है. 1967 के चुनाव में बीजेपी के प्रताप सिंह ठाकरान चुनाव जीते थे. वहीं 1968 के चुनाव में कन्हैयालाल पोसवाल को जीत मिली.1972 के चुनाव में फिर कांग्रेस से कन्हैयालाल पोसवाल जीते.1977 के चुनाव में जनता पार्टी को जीत मिली और विजयपाल विधायक बने.1982 के चुनाव में सोहना विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयवीर चुनाव जीते. 1987 राव धर्मपाल निर्दलीय विधायक बने। 1991 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की.1996 में कांग्रेस के राव नरबीर सिंह ने चुनाव में बाजी मारी.2000 के चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी से राव धर्मपाल चुनाव जीते.2005 में कांग्रेस के सुखबीर जौनापुरिया विधायक बने.2009 में कांग्रेस के चौधरी धर्मबीर जीते.बीजेपी ने 2014 के चुानव में इस सीट पर जीत हासिल की तेजपाल तवर विधायक बने. 2019 में बीजेपी को फिर जीत मिली और संजय सिंह विधायक बने

जातीय समीकरण

सोहाना एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.सोहना विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 37,617 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 16.35% है.वहीं मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 47,395 है जो लगभग 20.6% है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 171,909 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 74.72% है शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 58,162 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 25.28% है।.2019 के विधानसभा चुनाव के अनुसार सोहना विधानसभा में कुल मतदाता 230071 थे

2019 चुनाव परिणाम

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के संजय सिंह ने जीत हासिल की थी.उन्हें 59,117 वोट मिला था.उनका वोट प्रतिशत 36.16% था. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के रोहतास सिंह थे.उन्हें 46,664 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.54% था. वहीं तीसरे नबंर पर बीएसपी के जावेद अहमद थे.उन्हें 39,868 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 24.38% था.

ये भी पढ़े : हरियाणा :रतिया विधानसभा सीट पर जनता क्या फिर देगी बीजेपी को मौका ?

Tags

bjpcongressHaryana Assembly constiruency 2024sohanasohana political history
विज्ञापन