Inkhabar logo
Google News
हरियाणा चुनाव: 25 सीटों पर है टाइट मुकाबला! बीजेपी या कांग्रेस… जो यहां जीता उसे मिलेगी सत्ता

हरियाणा चुनाव: 25 सीटों पर है टाइट मुकाबला! बीजेपी या कांग्रेस… जो यहां जीता उसे मिलेगी सत्ता

चंडीगढ़। हरियाणा में 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। 1031 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं, जिसमें 930 पुरुष, 101 महिला और 462 निर्दलीय प्रत्याशी हैं। प्रदेश के 2.03 करोड़ वोटर्स इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। बीजेपी जहां सत्ता की हैट्रिक लगाना चाहती है तो वहीं कांग्रेस वापसी के कवायद में जुटी हुई है। निर्दलीय भी किंग मेकर बनने के लिए बेताब हैं।

25 सीटों पर मुकाबला टाइट

2019 चुनाव में राज्य की 90 में से 32 सीट पर मुकाबला काफी टाइट था। इन सभी सीटों पर जीत का अंतर 10 हजार से भी कम था। उसमें से भी 25 सीटें ऐसी थी जहां पर जीत का अंदर 5 हजार से भी नीचे था। तीन सीट ऐसे थे जहां सिर्फ हजार का अंतर देखा गया। 15 सीट ऐसे थे जहां 2 हजार से 5 हजार के बीच जीत-हार का मार्जिन रहा। जबरदस्त टक्कर वाली 25 में से 12 सीटें कांग्रेस के हिस्से में गई तो वहीं 9 सीटें बीजेपी जीती जबकि 4 सीटें अन्य लोगों के खाते में गई।

किसका पलड़ा भारी

इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस ही नहीं बल्कि छोटे दल और निर्दलीय भी बड़ा धमाका करने के इरादे से उतरे हुए हैं। इस कारण वोटों का बिखराव है। कुछ सीटें ऐसी है, जहां पर निर्दलीय और छोटे दल कांग्रेस-बीजेपी का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। इस बार बसपा-इनेलो, आम आदमी पार्टी ने काफी ताकत लगाई है। जाटलैंड और पश्चिमी हरियाणा बेल्ट में कांग्रेस बेहद मजबूत दिख रही। जीटी रोड बेल्ट और दक्षिण हरियाणा में बीजेपी बढ़त बनाए हुए दिख रही। लोकसभा चुनाव के नतीजे के हिसाब से देखें तो कांग्रेस का पलड़ा भारी है।

ज़ाकिर नाइक के मंच पर पाकिस्तानी हिंदू ने सुनाया गीता का श्लोक, सुनकर भारत के भगोड़े ने दे डाली भयंकर चेतावनी

Tags

assembly electionsBhupendra Singh HoodaCM Nayab SainiHaryana Assembly ElectionsHaryana Elections
विज्ञापन