चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव परिणाम में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. एग्जिट पोल्स में भारी बहुमत से सरकार बना रही कांग्रेस नतीजों में बीजेपी से पीछे जाती हुई नजर आ रही है. बड़ा उलटफेर राज्य की अटेली विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है. यहां पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा था, लेकिन अभी वह बसपा प्रत्याशी अतर लाल से करीब तीन हजार वोट से पीछे चल रही हैं.
(बसपा) अतर लाल- 11055 वोट
(बीजेपी) आरती राव- 8481 वोट
(कांग्रेस) अनीता यादव- 4346 वोट
मालूम हो कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की सभी 90 सीटों पर वोट डाले गए थे. इसके बाद आज यानी 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं. गौरतलब है कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन, आम आदमी पार्टी, जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन मुख्य रूप से चुनाव लड़ रहा है.
पीएम को कहा था बुरा भला, आज जुलाना में लीड ले रही हैं विनेश फोगाट