Haryana Assembly Election

कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत ने डुबोई उसकी लुटिया, मुंह ताकते रह गये हुड्डा

चंडीगढ़. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनावी नतीजों के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अति आत्मविश्वास ठीक नहीं होता. उन्होंने नाम तो किसी का नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनका तंज कांग्रेस पर है. दोनों दलों में गठबंधन की बात चल रही थी जो परवान नहीं चढ़ सकी. नतीजे आये तो कांग्रेस औंधे मुंह गिरी जबकि आप हाथ मलते रह गई.

हुड्डा को तबज्जो भारी पड़ी

भाजपा 49-50 सीटें जीत रही है. 2014 के मोदी लहर में वह महज 47 सीटें जीत पाई थी जबकि कांग्रेस 37 पर सिमटती दिख रही है. सवाल है कि जिस कांग्रेस के पक्ष में हवा चल रही थी उससे क्या चूक हुई कि हरियाणा में इतना बड़ा उलटफेर हो गया. माना जा रहा है कि जाट बिरादरी पर कांग्रेस की निर्भरता और सब कुछ भूपेंद्र हुड्डा के हवाले करने से बात बिगड़ गई. हरियाणा में 33 फीसद जाट होने का दावा किया जाता है जबकि जानकार मानते हैं कि जाटों की संख्या 25 फीसद से ज्यादा नहीं है.

जाट कांग्रेस को ले डूबे

कांग्रेस को लगा कि एमएसपी को लेकर जो किसान आंदोलन हुआ उसमें बड़ी संख्या में जाटों ने शिरकत की थी लिहाजा टिकट बंटवारे में 89 में से 28 टिकट जाटों को दिये और पूरी कमान भूपेंद्र हुड्डा को सौंप दी. बताते हैं कि हुड्डा के कहने पर 72 टिकट दिये गये. भाजपा ने भी 16 टिकट जाटों को दिये लेकिन उसने पिछड़े और दलितों के साथ साथ ब्राह्मणों का भी ध्यान रखा और सभी वर्गों को टिकट दिया.

भाजपा ने खट्टर से बनाई दूरी

पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से लोगों में नाराजगी थी लिहाजा उनसे दूरी बनाई और सीएम नायब सिंह सैनी को आगे कर दिया. कांग्रेस की तरफ से जो आक्रमकता दिखाई गई उस पर मौन रही और मुकाबले को जाट बनाम गैर जाट होने दिया. भाजपा यह भांप गई थी कि उसे जाट वोट नहीं मिलेंगे लिहाजा यह संदेश जाने दिया कि वही गैर जाट को जाटों के उत्पात से बचा सकती है.

सैलजा ने भी पहुंचाई चोट

उधर भूपेंद्र हुड्डा की ज्यादा पूछ से कुमारी शैलता खफा हुई तो संदेश गया कि कांग्रेस में सिर्फ जाटों की पूछ है, दलितों की नहीं. नतीजा यह हुआ कि जब नतीजे आये तो कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत जाट वोट बैंक और जाट नेता भूपेंद्र हुड्डा उसके लिए सबसे बड़ी कमजोरी बन गये.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा हारते ही राहुल को याद आई नानी, बैग पैककर निकल लिए इटली!

Vidya Shanker Tiwari

प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल में 32 साल का अनुभव. खबर के साथ अपनी विश्वसनीयता हरहाल में कायम रखना और जन सरोकार की बात करना पहली प्राथमिकता है. सहज व सरल भाषा में गंभीर मुद्दों पर बात करना अच्छा लगता है. वर्तमान में इनखबर डिजिटल के संपादक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा हूं और कोशिश है कि खबरों में ईमानदारी, विश्वसनीयता व जनहित का भाव जरूर रहे.

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

35 minutes ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

2 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

3 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

5 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

5 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

5 hours ago