Inkhabar logo
Google News
हरियाणा चुनाव परिणाम: कालका से बीजेपी उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा आगे

हरियाणा चुनाव परिणाम: कालका से बीजेपी उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा आगे

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में आज यानी 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में भारी बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस बीच खबर आई है कि कालका विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा आगे हैं.

इन दिग्गजों ने शक्तिरानी के लिए मांगा था वोट

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार शक्तिरानी शर्मा के लिए वोट मांगने कई दिग्गज कालका पहुंचे थे. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल हैं. इन सभी नेताओं की रैलियों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

5 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर हुई थी वोटिंग

मालूम हो कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की सभी 90 सीटों पर वोट डाले गए थे. इसके बाद आज यानी 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं. गौरतलब है कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन, आम आदमी पार्टी, जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन मुख्य रूप से चुनाव लड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-

पीएम को कहा था बुरा भला, आज जुलाना में लीड ले रही हैं विनेश फोगाट

Tags

haryanaHaryana Assembly Election ResultsHaryana Assembly ElectionsHaryana Newsinkhabar
विज्ञापन