नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव की तारीख बदल दी गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको पुन्हाना विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. पुन्हाना सीट हरियाणा के मेवात जिले में आती है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के मोहम्मद इलियास ने निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान को 816 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. 2024 के विधानसभा चुनाव में पुन्हाना सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.
पुन्हाना विधानसभा सीट पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए हैं. 2008 के परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई है.2009 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी के मोहम्मद इलियास ने जीत हासिल की थी. उसके बाद 2014 के चुनाव में मोहम्मद इलियास हार गए और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े रहीस खान ने जीत दर्ज की. निर्दलीय विधायक रहीस खान बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. वह बीजेपी के झंडे पर ही प्रचार प्रसार करने लगे लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले पुन्हाना में आई नौक्षम चौधरी ने बीजेपी का टिकट लेकर निर्दलीय विधायक रहीस खान को बड़ा झटका दिया.जिसके बाद चुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो गया. इस चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद इलियास ने 805 वोट से निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान को हरा दिया. इस चुनाव में बीजेपी को कोई खास बहुमत नहीं मिला था.पुन्हाना विधानसभा सीट पर मुस्लिम प्रत्याशियों ने हमेशा जीत हासिल की है..
पुन्हाना एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में पुनहाना विधानसभा में कुल मतदाता 172398 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 8,913 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 5.17% है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 150,348 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 87.21% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 22,067 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 12.8% है।
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद इलियास ने जीत हासिल की थी. उन्हें 35,092 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.76% था. वहीं दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान थे. उन्हें 34,276 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.09% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के नौक्षम चौधरी थे. उन्हें 21,421 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 17.56% था.
ये भी पढ़े : हरियाणा :किरण चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद ,तोशाम सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला