हरियाणा: बल्लभगढ़ सीट पर बीजेपी की लगेगी जीत की हैट्रीक या कांग्रेस करेगी फिर वापसी, जानें चुनावी इतिहास Haryana: BJP will have a hat-trick of victory on Ballabhgarh seat or Congress will make a comeback, know the election history.
नई दिल्ली : हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के बल्लभगढ़ विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह फरीदाबाद जिले के तहत आता है.2019 के चुनाव में बीजेपी के मूलचंद शर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के आनंद कौशिक को 41713 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी।बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है .बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी ने श्री मूल चन्द्र शर्मा को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. इस बार बल्लभगढ़ सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है
बल्लभगढ़ विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हो चुके हैं .इस सीट पर सात बार कांग्रेस जीत चुकी है.लोकदल पार्टी को सिर्फ एक बार 1987 में जीत मिली.इस सीट पर दो बार निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी.इसके अलावा तीन बार बीजेपी के प्रत्याशी ने बल्लभगढ़ से जीत का स्वाद चखा है.बल्लभगढ़ के चुनावी इतिहास में कांग्रेस की शारदा राठौर श्रद्धा रानी,और बीजेपी के मूलचंद शर्मा लगातार दो बार जीतने में कामयाब रहे है.इस सीट पर पांच बार महिला उम्मीदवार जीत चुकी हैं। बल्लभगढ़ सीट की खासियत यह रही है कि एनसीआर में आने के बाद से यहां डेमोग्राफी बदल गई है. इस सीट पर किसी खास जाति का प्रभुत्व नहीं रहा है.
बल्लभगढ़ सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक बल्लभगढ़ विधानसभा में कुल मतदाता 238531 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 25,642 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 10.75% है.मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 11,927 है जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 5% है।ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग शून्य है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग है. शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 238,531 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100 % है।
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मूलचंद शर्मा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 66,708 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 54.42% था. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के आंनद कौशिक थे.उन्हें 24,995 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 20.39% था. वहीं तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार दीपक चौधरी थे. उन्हें 18,542 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 15.13% था.
ये भी पढ़े : हरियाणा: तिगांव विधानसभा सीट पर जनता किसे देगी मौका, कांग्रेस और बीजेपी के बीच तगड़ा मुकाबला