Gharaunda Assembly Constituency: घरौंदा विधानसभा चुनाव

Gharaunda Candidates List
Harvinder KalyanBJP
Virender Singh RathoreINC
Mannu Kashyap INLD/BSP
Rajpal Road Kaimla JJP/ASP

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए महज एक महीने का समय रह गया है. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के घरौंदा सीट (Gharaunda Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह करनाल जिले के तहत आता है. बता दें 2019 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. बीजेपी के हरविंदर कल्याण ने कांग्रेस के अनिल राणा को 17402 वोटों के मार्जिन से हराया था. बीजेपी ने इस सीट पर लगातार दो बार चुनाव में जीत दर्ज की है. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने फिर से एक बार हरविंदर कल्याण को उतारा है . वह जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में जुटे है. कांग्रेस ने विरेंद्र सिंह राठौर को टिकट दिया है. जेजेपी के प्रत्याशी राजपाल रोड़ कैमरा है. इंडियन नेशनल लोकदल ने मन्नू कश्यप को उतारा है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जयपाल शर्मा है. इस बार घरौंदा विधानसभा सीट का परिणाम (Gharaunda Assembly constituency Result)किस पार्टी के पक्ष में होगा ये अब जनता को तय करना है.

घरौंदा: राजनीतिक इतिहास

घरौंदा में अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. इस सीट पर सबसे पहला चुनाव 1967 में हुआ था. इस सीट पर कांग्रेस के एम चांद ने जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे थे. भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर तीन बार चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने चार बार जीत दर्ज की है. आईएनएलडी ने लगातार 2000,2005,2009 के चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके अलावा 1987 के चुनाव में लोकदल ने जीत दर्ज की थी. 1968 के चुनाव में भारतीय जनसंध के रणधीर सिंह ने चुनाव में जीत था. इस सीट पर एक बार जनता पार्टी ने भी जीत दर्ज की है

2019 चुनाव परिणाम(Gharaunda Assembly Result)

2019 के चुनाव में बीजेपी के हरविंदर कल्याण ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 67,209 वोट मिले थे. वहीं उनका वोट शेयर 46.71% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के अनिल कुमार थे. उन्हें 49,807 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 34.62% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के उम्मेद सिंह कश्यप थे. उन्हें 13,709 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 9.53% था. 2019 के चुनाव में घरौंदा विधानसभा सीट 66.24% वोटिंग हुई थी

2014 चुनाव परिणाम (Gharaunda Assembly Result)

2014 के चुनाव में बीजेपी के हरविंदर कल्याण ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 55,247 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 35.50% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के नरेंद्र सांगवान थे. उन्हें 37,364 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.01% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह राठौड़ थे. उन्हें 36,896 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.71% था.

Tags

candidate listGharaunda Assembly Political HistoryHaryana Assembly Election 2024result
विज्ञापन