Ganaur Assembly Election: गनौर विधानसभा चुनाव

Ganur Candidates List
Devender kaushik BJP
Kuldeep Sharma INC
Nar Singh INLD/BSP
Anil Tyagi JJP/ASP

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. आज हम आपको गनौर विधानसभा सीट (Ganaur assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. गनौर सीट सोनीपत जिले में है. ये सीट हमेशा कांग्रेस के कब्जे में रही, साल 2019 के विधानसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी की निर्मल चौधरी यहां से जीतीं. उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 10280 वोटों की मार्जिन से हराया था. इस बार भाजपा ने देवेन्द्र कौशिक को उतारा है. वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर से भरोसा जताते हुए कुलदीप शर्मा को टिकट दिया है. जेजेपी ने अनिल त्यागी को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने सरोज बाला राठी पर दांव लगाया है. बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान लड़ाई को त्रिकोणीय बन रहे हैं. इस बार गनौर सीट का परिणाम (Ganaur assembly constituency result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

गनौर: राजनीतिक इतिहास

हरियाणा की गनौर सीट पर साल 2009 में पहली बार चुनाव हुआ था. अभी तक यहां पर तीन बार चुनाव हुआ है. बता दें कांग्रेस ने इस सीट पर दो बार कब्जा किया है. साल 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप शर्मा ने जीत हासिल किया था. बता दें कुलदीप शर्मा ने 2009 और 2014 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.

2019 गनौर विधानसभा चुनाव परिणाम (Ganaur Assembly Election Results 2019)

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के निर्मल रानी ने जीत हासिल किया था. उन्हें 57,830 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 48.33% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के कुलदीप शर्मा थे. उन्हें 47550 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 39.74% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के रणधीर सिंह मलिक थे.उन्हें 6518 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 5.45% था.

2014 गनौर विधानसभा चुनाव परिणाम (Ganaur Assembly Election Results 2014)

2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप शर्मा ने चुनाव जीता था. उन्हें 46,146 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 38.35% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के निर्मल रानी थी. उन्हें 38,603 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.08% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के जीतेन्द्र सिंह थे.उन्हें 29,798 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.76% था.

Tags

candidate listGanaur AssemblyGanaur Political HistoryHaryana Assembly Electionresult
विज्ञापन