Devender Kadyan IND Won 77248 (+ 35209)
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. आज हम आपको गनौर विधानसभा सीट (Ganaur assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. गनौर सीट सोनीपत जिले में है. ये सीट हमेशा कांग्रेस के कब्जे में रही, साल 2019 के विधानसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी की निर्मल चौधरी यहां से जीतीं. उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 10280 वोटों की मार्जिन से हराया था.
इस बार भाजपा ने देवेन्द्र कौशिक को उतारा है. वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर से भरोसा जताते हुए कुलदीप शर्मा को टिकट दिया है. जेजेपी ने अनिल त्यागी को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने सरोज बाला राठी पर दांव लगाया है. बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान लड़ाई को त्रिकोणीय बन रहे हैं. इस बार गनौर सीट का परिणाम (Ganaur assembly constituency result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
हरियाणा की गनौर सीट पर साल 2009 में पहली बार चुनाव हुआ था. अभी तक यहां पर तीन बार चुनाव हुआ है. बता दें कांग्रेस ने इस सीट पर दो बार कब्जा किया है. साल 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप शर्मा ने जीत हासिल किया था. बता दें कुलदीप शर्मा ने 2009 और 2014 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के निर्मल रानी ने जीत हासिल किया था. उन्हें 57,830 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 48.33% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के कुलदीप शर्मा थे. उन्हें 47550 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 39.74% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के रणधीर सिंह मलिक थे.उन्हें 6518 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 5.45% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप शर्मा ने चुनाव जीता था. उन्हें 46,146 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 38.35% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के निर्मल रानी थी. उन्हें 38,603 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.08% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के जीतेन्द्र सिंह थे.उन्हें 29,798 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.76% था.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…