September 23, 2024
  • होम
  • Firozpur jhirka Assembly Election: फिरोजपुर झिरका विधानसभा चुनाव

Firozpur jhirka Assembly Election: फिरोजपुर झिरका विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 23, 2024, 5:56 pm IST
Firozpurjhirka Candidates List
Naseem Ahmed BJP
Mamman Khan INC
Mohd Habir INLD/BSP
Jan Mohammad JJP/ASP

हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. सभी राजीतिक दलों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है . आज हम आपको फिरोजपुर झिरका विधानसभा के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सीट हरियाणा के मेवात जिले में आती है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस से मम्मन खान ने बीजेपी के नसीम अहमद को 37004 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है . बीजेपी ने नसीम अहमद को टिकट दिया है . कांग्रेस ने मम्मन खान पर दांव लगाया है . जेजेपी ने जान मोहम्मद को चुनावी मैदान में उतारा है .आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी वसीम जाफर है . इंडियन नेशनल लोकदल ने वसीम जाफर को उतारा है . फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट पर शकरुल्ला-नसीम परिवार का कब्जा रहा है. इस बार फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे. यह अब जनता को तय करना है.

 

फिरोजपुर झिरका: राजनीतिक इतिहास

 

फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए हैं. इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव 1967 में हुआ था. निर्दलीय उम्मीदवार दीन मोहम्मद ने पहला चुनाव जीता था. उसके बाद से लगातार दो चुनाव में दीन मोहम्मद ने जीत दर्ज की उन्होंने 1968 का चुनाव हरियाणा विकास पार्टी के टिकट पर लड़ा था. वहीं 1977 का चुनाव उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर चार बार चुनाव जीता हैं. इसके अलावा लोकदल ने एक बार और इंडियन नेशनल लोकदल तीन बार चुनाव जीता है. वहीं समता पार्टी ने इस सीट पर 1996 का चुनाव जीता था. फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट पर मुस्लिम कैंडिडेट का कब्जा रहा है. इस सीट पर मुकाबला केवल कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों में रहता है. बहुत कोशिशों के बाद भी बीजेपी अभी तक कमल नहीं खिला सकी है

2019 चुनाव परिणाम(Firozpur jhirka Assembly)

 

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मम्मन खान ने जीत हासिल की थी. उन्हें 84,546 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 57.62% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के नसीम अहमद थे. उन्हें 47,542 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.40% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के अमन अहमद थे. उन्हें 9,818 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 6.69% था.

2014 चुनाव परिणाम (Firozpur jhirka Assembly)

2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के नसीम अहमद ने चुनाव जीता था . उन्हें 40,320 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.47% था . दूसरे नबंर पर निर्दलीय प्रत्याशी मम्मन खान थे. उन्हें 37,075 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 27.09% था . तीसरे नबंर पर अमन अहमद थे. उन्हें 18,212 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 13.31% था

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

तिरुपति बालाजी विवाद के बाद वृंदावन में छापा: दुकानदार भागे, प्रसाद की गुणवत्ता पर उठे सवाल
बालासाहेब की आंखों का तारा रहे दोनों पोते अब बने सियासी दुश्मन! महाराष्ट्र में ठाकरे भाइयों के बीच जंग
उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माण पर योगी सरकार की सख्ती, छोटे शहरों में मास्टर प्लान की तैयारी
महाराष्ट्र में मुंह दिखाने लायक नहीं रही बीजेपी! उद्धव से जा मिला मोदी-शाह का ये करीबी नेता
लापता लेडीज के ऑस्कर में चुने जाने के बाद, जानें आमिर खान ने क्या बोला
मनमानी से घर बनाने वाले सावधान! सरकार का ये नियम नहीं माना तो टूटेगा आपका मकान
पंजाब सरकार ने कैबिनेट में किया बड़ा बदलाव, इन मंत्रियों को मिली ये जिम्मेदारी