हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के फतेहाबाद विधानसभा सीट (Fatehabad Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह फतेहाबाद जिले के तहत आता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के दुरा राम बिश्नोई ने जेजेपी पार्टी के डॉ. वीरेंद्र सिवाच को 3300 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने डूडा राम बिश्नोई को टिकट दिया है. कांग्रेस ने बलवान सिंह को उतारा है. जेजेपी के प्रत्याशी सुभाष गोरछिया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने सुनैना चौटाला पर दांव लगाया है. आम आदमी पार्टी ने कमला बिसला को चुनावी मैदान में उतारा है. फतेहबाद सीट का चुनावी परिणाम (Fatehabad Assembly constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 13 आम चुनाव हुए है. 1967 में पहली बार पंजाबी दिग्गज गोबिंद राय बत्तरा फतेहाबाद से विधायक बने थे. फतेहाबाद सीट पर कांग्रेस ने सबसे ज्यादा बार चुनाव जीता है कांग्रेस ने 6 बार चुनाव जीता है. आईएनएलडी ने दो बार और बीजेपी ने दो बार चुनाव जीता है. इसके अलावा एक बार जनता पार्टी और एक बार हविपा ने जीत हासिल की है. फतेहाबाद सीट पर कभी पंजाबी समुदाय का नेता ही विधायक बनता था. यहां पर 13 आम चुनाव हुए है. जिनमें 6 चुनाव में पंजाबी समुदाय का नेता विधायक बना है.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दुरा राम बिश्नोई ने जीत हासिल की थी. उन्हें 77,369 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 41.97% था. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के डॉ. वीरेंद्र सिवाच थे. उन्हें 74,069 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 40.18% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के प्रहलाद सिंह गिल्लन खेड़ा थे उन्हें 20,898 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 11.34% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के बलवान सिंह दौलतपुरिया ने चुनाव जीता था. उन्हें 60,539 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.69% था. दूसरे नबंर पर हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के दुरा राम थे. उन्हें 57,034 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 30.80% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के स्वतंत्र बाला चौधरी थे. उन्हें 27,305 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 14.74% था.
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…