September 24, 2024
  • होम
  • Fatehabad Assembly Election: फतेहबाद विधानसभा चुनाव

Fatehabad Assembly Election: फतेहबाद विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 24, 2024, 4:58 pm IST
Fatehabad Candidates List
Dura Ram BJP
Balwan Singh Daulatpuria INC
Sunaina Chautala INLD/BSP
Subhash Gorchhiya JJP/ASP

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के फतेहाबाद विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह फतेहाबाद जिले के तहत आता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के दुरा राम बिश्नोई ने जेजेपी पार्टी के डॉ. वीरेंद्र सिवाच को 3300 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने डूडा राम बिश्नोई को टिकट दिया है. कांग्रेस ने बलवान सिंह को उतारा है. जेजेपी के प्रत्याशी सुभाष गोरछिया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने सुनैना चौटाला पर दांव लगाया है. आम आदमी पार्टी ने कमला बिसला को चुनावी मैदान में उतारा है. फतेहबाद सीट का चुनावी परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

फतेहाबाद :राजनीतिक इतिहास

 

फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 13 आम चुनाव हुए है.  1967 में पहली बार पंजाबी दिग्गज गोबिंद राय बत्तरा फतेहाबाद से विधायक बने थे. फतेहाबाद सीट पर कांग्रेस ने सबसे ज्यादा बार चुनाव जीता है कांग्रेस ने 6 बार चुनाव जीता है. आईएनएलडी ने दो बार और बीजेपी ने दो बार चुनाव जीता है. इसके अलावा एक बार जनता पार्टी और एक बार हविपा ने जीत हासिल की है. फतेहाबाद सीट पर कभी पंजाबी समुदाय का नेता ही विधायक बनता था. यहां पर 13 आम चुनाव हुए है. जिनमें 6 चुनाव में पंजाबी समुदाय का नेता विधायक बना है.

2019  चुनाव परिणाम (Fatehabad Assembly Result)

 

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दुरा राम बिश्नोई ने जीत हासिल की थी. उन्हें 77,369 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 41.97% था. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के डॉ. वीरेंद्र सिवाच थे. उन्हें 74,069 वोट मिला था.  उनका वोट शेयर 40.18% था.  वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के प्रहलाद सिंह गिल्लन खेड़ा थे उन्हें 20,898 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 11.34% था.

2014 चुनाव परिणाम(Fatehabad Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के बलवान सिंह दौलतपुरिया ने चुनाव जीता था. उन्हें 60,539 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.69% था. दूसरे नबंर पर हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के दुरा राम थे.  उन्हें 57,034 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 30.80% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के स्वतंत्र बाला चौधरी थे. उन्हें 27,305 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 14.74% था.

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें