Faridabad Nit Assembly Election: फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा चुनाव

Faridabad Nit Candidates List
Satish Fagna BJP
Neeraj Sharma INC
Nagender Bhadana INLD/BSP
Haji Karamat Ali JJP/ASP

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको हरियाणा के फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे है.  यह फरीदाबाद जिले के तहत आती है.  2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नीरज शर्मा ने बीजेपी के नागेंद्र भड़ाना को 3242 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी . सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.  कांग्रेस ने नीरज शर्मा को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.  बता दें नीरज शर्मा के पिता शिवचरण शर्मा भी यहां से विधायक रह चुके है. नीरज शर्मा के बैकग्राउंड को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने उनपे फिर से भरोसा जताया है.  बीजेपी ने सतीश फागना को टिकट दिया है. जेजेपी ने हाजी करामत अली को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रवि डागर होंगे . 2024 के चुनाव में फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट पर किस पार्टी के पक्ष में परिणाम होगा यह अब जनता को तय करना है.

फरीदाबाद एनआईटी : राजनीतिक इतिहास

फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट 2009 में अस्तिव में आई है इस सीट पर अभी तक तीन चुनाव हुए हैं. इस सीट पर 2009 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शिवचरण शर्मा ने जीत हासिल की थी. वहीं 2014 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के नगेंदर भड़ाना ने जीत दर्ज की थी.  2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नीरज शर्मा जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

2019 चुनाव परिणाम (Faridabad Nit Assembly Result)

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नीरज शर्मा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 61,697 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 38.86% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के नागेंद्र भड़ाना थे. उन्हें 58,455 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 36.82% था. वहीं तीसरे नबंर पर बसपा के उम्मीदवार हाजी करामत अली थे. उन्हें 17,574 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 11.07% था.

2014 चुनाव परिणाम (Faridabad Nit Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के नगेंद्र भड़ाना ने चुनाव जीता था. उन्हें 45,740 वोट मिले थे. उन्हें 31.95% वोट मिले थे. दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार पंडित शिवचरण लाल शर्मा थे. उन्हें 42,826 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.91% था . तीसरे नबंर पर बीजेपी के यशवीर सिंह थे. उन्हें 35,760 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.98% था.

Tags

candidate listFaridabaad Nit AssemblyFaridabaad Nit Assembly political historyHaryana Assembly Election 2024result
विज्ञापन