लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के दादरी विधानसभा सीट (Dadri Assembly Constituency) के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के चरखी दादरी जिले में आता है. 2019 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर सांगवान ने जेजेपी पार्टी के सतपाल सांगवान को 14272 वोटों के मार्जिन से हराया था.
सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने सुनील सांगवान को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने मनीषा सांगवान पर दांव लगाया है. जेजेपी के प्रत्याशी राजदीप फोगाट है. आम आदमी पार्टी ने धनराज कुंडू को टिकट दिया है. इस बार दादरी सीट का परिणाम (Dadri Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है
दादरी विधानसभा सीट 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं. 1967 के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी गणपत राय ने चुनाव जीता था. गणपत राय ने इस सीट पर लगातार 1967,1968,1972, का चुनाव जीते थे. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर चार बार चुनाव जीता हैं. लोकदल पार्टी के प्रत्याशी हुकम सिंह ने 1982 और 1987 के चुनाव में जीत हासिल की थी. जनता पार्टी ने एक बार हरियाणा विकास पार्टी ने दो बार हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी ने एक बार चुनाव में जीत दर्ज की है. 2014 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी राजदीप ने चुनाव जीता था. 2019 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर सांगवान ने बाजी मारी थी.
2019 के दादरी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर सांगवान ने चुनाव जीता था. उन्हें 43,849 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 34.66 था. वहीं दूसरे नंबर पर जेजेपी के सतपाल सांगवान थे. उन्हें 29,577 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.38 था. तीसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार बबीता कुमारी थे. उन्हें 24,786 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 19.59 था.
2014 के दादरी विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के राजदीप थे. उन्हें 43,400 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.82 था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के सोमवीर सांगवान थे. उन्हें 41,790 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 31.60 था. तीसरे नबंर पर हरियाणा जनहित कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह थे . उन्हें 23,140 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 17.58 था.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…