September 21, 2024
  • होम
  • Barwala Assembly Election: बरवाला विधानसभा चुनाव

Barwala Assembly Election: बरवाला विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 21, 2024, 5:22 pm IST
Barwala Candidates List
Ranbir Singh GangwaBJP
Ram Niwas GhorelaINC
Dr. Anantram INLD/BSP
Sanjana Gahlot JJP/ASP

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है.चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के बरवाला विधानसभा सीट के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के हिसार जिले में आता है. 2019 के चुनाव में जेजेपी के जोगी राम सिहाग ने बीजेपी के सुरेंदर पुनिया को 3908 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी के प्रत्याशी रणबीर सिंह गंगवा होंगे.  कांग्रेस ने राम निवास घोड़ेला को टिकट दिया है .बता दें रणबीर सिंह गंगवा 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़े थे. जेजेपी ने डॉ.अनंतराम को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने छत्तर पाल सिंह पर दांव लगाया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने संजना गहलोत को टिकट दिया है. बरवाला सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

बरवाला :राजनीतिक इतिहास

बरवाला सीट पर 13 बार चुनाव हुआ हैं. 1967 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सूबेदार प्रभु सिंह ने चुनाव जीता था. इसके बाद से कांग्रेस पार्टी ने आठ बार चुनाव जीता हैं.  1977 के चुनाव में जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी. 1996 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रेलु राम ने चुनाव जीता था.  इसके अलावा इस सीट पर लोकदल पार्टी ने एक बार और इंडियन नेशनल लोकदल ने एक बार चुनाव में जीत दर्ज की हैं.  1967 से लेकर 2019 तक के चुनाव में बीजेपी ने एक बार भी इस सीट पर चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाई है.

2019 चुनाव परिणाम (Barwala Assembly Result)

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के जोगी राम सिहाग ने चुनाव जीता था. उन्हें 45,868 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 36.69% था.  वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के सुरेंद्र पुनिया थे. उन्हें 41,960 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 33.56% था. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला थे.उन्हें 17,471 वोट मिले
थे. उनका वोट शेयर 13.97% था.
.

2014 चुनाव परिणाम (Barwala Assembly Result )

2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के वेद नारंग ने चुनाव जीता था.उन्हें 34,941 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 27.74% था.दूसरे नबंर पर बीजेपी के सुरेंद्र पुनिया थे.उन्हें 24,680 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 19.60% था. तीसरे नबंर पर हरियाणा जनहित पार्टी के रामनिवास रारा थे. उन्हें 24,436 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 19.40% था.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें