Ballabhgarh Assembly Election: बल्लभगढ़ विधानसभा चुनाव

Ballabhgarh Candidates List
Mool Chand SharmaBJP
Parag Sharma INC
 INLD/BSP
 JJP/ASP

हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के बल्लभगढ़ विधानसभा सीट (Ballabhgarh Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह फरीदाबाद जिले के तहत आता है .2019 के चुनाव में बीजेपी के मूलचंद शर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के आनंद कौशिक को 41713 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.

सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है . बीजेपी ने मूल चन्द्र शर्मा को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने पराग शर्मा को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र फौजदार है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार शारदा राठौर लड़ाई को त्रिकोणीय बना रही है. बल्लभगढ़ सीट का परिणाम (Ballabhgarh Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

बल्लभगढ़: राजनीतिक इतिहास

बल्लभगढ़ विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हो चुके हैं. इस सीट पर सात बार कांग्रेस जीत चुकी है. लोकदल पार्टी को सिर्फ एक बार 1987 में जीत मिली. इस सीट पर दो बार निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी. इसके अलावा तीन बार बीजेपी के प्रत्याशी ने बल्लभगढ़ से जीत का स्वाद चखा है. बल्लभगढ़ के चुनावी इतिहास में कांग्रेस की शारदा राठौर श्रद्धा रानी,और बीजेपी के मूलचंद शर्मा लगातार दो बार जीतने में कामयाब रहे है. इस सीट पर पांच बार महिला उम्मीदवार जीत चुकी हैं. बल्लभगढ़ सीट की खासियत यह रही है कि एनसीआर में आने के बाद से यहां डेमोग्राफी बदल गई है. इस सीट पर किसी खास जाति का प्रभुत्व नहीं रहा है.

2019 बल्लभगढ़ चुनाव परिणाम (Ballabhgarh Assembly Result 2019)

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मूलचंद शर्मा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 66,708 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 54.42% था. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के आंनद कौशिक थे. उन्हें 24,995 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 20.39% था. वहीं तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार दीपक चौधरी थे. उन्हें 18,542 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 15.13% था.

2014 बल्लभगढ़ चुनाव परिणाम (Ballabhgarh Assembly Result 2014)

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मूलचंद शर्मा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 69,074 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 56.93% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के लखन कुमार सिंगला थे. उन्हें 15,976 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 13.17% था. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के ललित कुमार बंसल थे. उन्हें 14,072 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 11.60% था.

Tags

Ballabhgarh AssemblyBallabhgarh Assembly Political Historycandidate listHaryana Assembly Election 2024result
विज्ञापन