हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सभी विधानसभा सीटों पर प्रचार जोरों पर है. सभी पार्टियां जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. आज हम आपको बादशाहपुर विधानसभा सीट (Badshahpur Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. 2019 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार राकेश दौलताबाद ने बीजेपी के मनीष यादव को 10157 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने नरबीर सिंह पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने वर्थन यादव को उतारा है. जेजेपी ने सुरेंद्र यादव को टिकट दिया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने जोगिंदर सिंह को उतारा है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बीर सिंह सरपंच है. इस बार बादशाहपुर विधानसभा सीट का परिणाम (Badshahpur Assembly constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
बादशाहपुर विधानसभा सीट 2008 में बना है. इस सीट पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए है. 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के धर्मपाल ने जीत हासिल की थी. वहीं दूसरी बार बीजेपी के नरबीर सिंह ने चुनाव जीता. 2019 के चुनाव में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश दौलताबाद ने जीत दर्ज की थी.
2019 के विधानसभा चुनाव की बात करे तो बादशाहपुर सीट पर निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद ने जीत हासिल की थी. उन्हें 106,827 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 47.06% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के मनीष यादव थे. उन्हें 96,641 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 42.58% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के कमलबीर सिंह थे. उन्हें 10,610 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 4.67% था
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नरबीर सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 86,672 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 39.82% था. तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश शर्मा थे. उन्हें 35,297 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 16.22% था.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…