Badli Assembly Election: बादली विधानसभा चुनाव

Badli Candidates List
Om Prakash DhankharBJP
Kuldeep Vats INC
Mahendra SinghINLD/BSP
Krishna SilanaJJP/ASP

नई दिल्ली :हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है.चुनाव में कुछ ही दिन का समय बाकी है.सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी दांव-पेंच लगाना शुरू कर दिया है.आज हम आपको हरियाणा के बादली विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के झज्जर जिले में आता है.2019 के चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप वत्स ने बीजेपी के ओमप्रकाश धनखड़ को 11245 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.कांग्रेस ने कुलदीप वत्स पर फिर से भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा है.बीजेपी ने डॉ. ओ. पी. धनखड़ पर दांव खेला है.आम आदमी पार्टी ने हैप्पी लोचब को टिकट दिया है.इस बार बादली सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

 

बादली: राजनीतिक इतिहास

बादली विधानसभा सीट पर 1977 से लेकर 2019 तक 10 बार चुनाव हुए हैं.इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार हरद्वारी लाल ने जीता था.जनता पार्टी ने इस सीट पर दो बार चुनाव जीता है. वहीं लोकदल पार्टी ने इस सीट पर 1982 और 1987 के चुनाव में जीत हासिल की है.समता पार्टी ने 1996 का चुनाव जीता था.2000 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने जीत हासिल की थी. 2005 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश कुमार ने जीत हासिल की थी.2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी.2014 के चुनाव में बीजेपी पार्टी के डॉ. ओपी धनखड़ ने जीत दर्ज की थी.वहीं 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कुलदीप वत्स ने जीत हासिल की थी.

2019 चुनाव परिणाम(Badli Assembly Result)

2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के ओम प्रकाश धानक ने जीत हासिल की थी.उन्हें 45,441 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 37.54% था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के डॉ. ओपी धनखड़ थे.उन्हें 34,196 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.25% था.वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के संजय कबलाना थे.उन्हें 28,145 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 23.25% था.

2014 चुनाव परिणाम (Badli Assembly Result)E

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ. ओ. पी. धनखड़ ने जीत हासिल की थी. उन्हें 41,549 वोट मिले थे.दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप वत्स थे.उन्हें 32,283 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.34% था.तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के सुमित्रा धीरपाल सिंह थे.उन्हें 16,594 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 14.57% था.

Tags

Badli AssemblyBadli Assembly political Historycandidate listHaryana Assembly Election 2024result
विज्ञापन