Advertisement

बड़खल विधानसभा चुनाव 2024

बड़खलVidhan Chunav 2024 (गनौर विधानसभा चुनाव) - Read latest update on BadkhalAssembly Election 2024, जानिए इलेक्‍शन रिजल्‍ट और जीतने वाले उम्‍मीदवारों के नाम, वोट शेयर, मार्जिन और भी बहुत कुछ सिर्फ at Inkahbar. Find the latest news and updates on results, dates, candidates list, winners at Inkahbar.

Advertisement
Badkhal Assembly Election
  • September 23, 2024 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Badkhal Assembly Result
Dhanesh Adlakha BJP Won 79476 (+ 6181)
Vijay Pratap INC Lost 73295 ( -6181)
Manoj INLD/BSP Lost 2493 ( -76983)
Parvinder Singh JJP/ASP Lost 659 ( -78817)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के बड़खल सीट (Badkhal Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सीट फरीदाबाद जिले में आता है . 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के सीमा त्रिखा ने कांग्रेस के विजय प्रताप सिंह को 2545 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.

सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने धनेश अदलखा को टिकट दिया है. कांग्रेस ने विजय प्रताप पर दांव खेला है. जेजेपी ने परविंदर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. बीएसपी ने मनोज को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने ओपी वर्मा को उतारा है. इस बार बड़खल सीट पर चुनाव का परिणाम (Badkhal Assembly constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में जाता है. यह अब जनता को तय करना है.

बड़खल: राजनीतिक इतिहास

2009 में परिसीमन होने के बाद बड़खल विधानसभा सीट अस्तित्व में आया था . इससे पहले यह सीट मेवला महाराजपुर विधानसभा सीट का हिस्सा हुआ करता था. जब यह सीट मेवला महाराजपुर सीट का हिस्सा था. तब यहां से हरियाणा के पूर्व कद्दावर मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह और कृष्णपाल गुर्जर जैसे बड़े नेता चुनाव लड़ा करते थे.  इस सीट पर कांग्रेस ने एक बार और बीजेपी ने दो बार चुनाव में जीत हासिल की है

2019 बड़खल विधानसभा चुनाव परिणाम (Badkhal Assembly Election Results 2019)

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सीमा त्रिखा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 58,550 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 43.26% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजय प्रताप सिंह थे.उन्हें 56,005 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 41.38% था. तीसरे नबंर पर एएपी के धर्मबीर भड़ाना थे. उन्हें 9,481 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 7.01% था.

2014 बड़खल विधानसभा चुनाव परिणाम (Badkhal Assembly Election Results 2014)

2014 के बड़खल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सीमा त्रिखा ने चुनाव जीता था. उन्हें 70,218 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 52.51% था . दूसरे नबंर पर कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह थे. उन्हें 33,609 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.13% था. तीसरे नबंर पर बीएसपी के धर्मबीर भड़ाना थे. उन्हें 16,949 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 12.67% था.

Advertisement