Badhra Assembly Election: बाढ़डा विधानसभा चुनाव

Badhra Candidates List
Umed PatuwasBJP
Sombir Singh (Sheoran)INC
Vijay Kumar INLD/BSP
Yashveer Singh Sheoran JJP/ASP

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के बाढ़डा विधानसभा सीट के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के चरखी दादरी जिले में आता है. 2019 के चुनाव में जेजेपी के नैना सिंह ने कांग्रेस के स्टार तारिक सिंह महेंद्र को 13704 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने उमेद पातुवास पर दांव लगाया है. वहीं कांग्रेस ने सोमबीर सिंह को टिकट दिया है.जेजेपी ने यशवीर सिंह श्योराण को चुनावी मैदान में उतारा है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी विजय कुमार होंगे. आम आदमी पार्टी ने राकेश चंदवास को उतारा है. बाढ़डा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

बाढ़डा: राजनीतिक इतिहास

बाढ़डा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं. 1967 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार अमीर सिंह ने जीत हासिल की थी. इसके बाद अमीर सिंह ने 1968 का चुनाव विशाल हरियाणा पार्टी ने जीता था. इस सीट पर हरियाणा विकास पार्टी ने तीन बार चुनाव जीता है. वहीं कांग्रेस ने 2 बार चुनाव जीता हैं. बीजेपी ने इस सीट पर 2014 के चुनाव में खाता खोला था. इसके अलावा इस सीट पर जनता पार्टी ने एक बार लोकदल पार्टी ने दो बार और इंडियन नेशनल लोकदल ने दो बार चुनाव में जीत हासिल की है. इतिहास में पहली बार 2019 के चुनाव में जेजेपी पार्टी ने चुनाव जीता था.

 

2019 विधानसभा चुनाव (Badhra Assembly  Result)

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के नैना सिंह ने जीत हासिल की थी.उन्हें 52,938 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 40.09% थी. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस रणबीर सिंह महेंद्र थे. उन्हें 39,234 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 29.72% था.तीसरे नबंर पर बीजेपी के सुखविंदर श्योराण थे.उन्हें 33,169 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर25.12% था

2014 विधानसभा चुनाव (Badhra Assembly  Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुखविंदर श्योराण ने चुनाव जीता था.वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के रणबीर सिंह महेंद्र थे. उन्हें 34,133 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.71% था.तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के रघबीर सिंह थे. उन्हें 30,388 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 22.89% था

Tags

Badhra AssemblyBadhra Assembly  political historycandidate listHaryana Assembly Election 2024result
विज्ञापन