Advertisement

Ateli Assembly Election: अटेली विधानसभा चुनाव

Ateli Vidhan Chunav 2024 (अटेली विधानसभा चुनाव) - Read latest update on अटेली Assembly Election 2024, जानिए इलेक्‍शन रिजल्‍ट और जीतने वाले उम्‍मीदवारों के नाम, वोट शेयर, मार्जिन और भी बहुत कुछ सिर्फ at Inkahbar. Find the latest news and updates on results, dates, candidates list, winners at Inkahbar.

Advertisement
Ateli Assembly Election
  • September 21, 2024 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago
Ateli Assembly Result
Arti Singh Rao BJP Won 57737 (+ 3085)
Anita Yadav INC Lost  30037 ( -27700)
Thakur Attar Lal INLD/BSP Lost 54652 ( -3085)
Ayushi Abhimanyu Rao JJP/ASP Lost  1748 ( -55989)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. आज हम आपको हरियाणा के अटेली विधानसभा सीट (Ateli assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी से सीता राम यादव ने बहुजन समाज पार्टी के अतर लाल को 18406 वोटों के मार्जिन से हराया था.

सभी राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अटेली सीट पर बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए जी-तोड़ प्रयास कर रही है. अटेली विधानसभा सीट से बीजेपी ने आरती सिंह को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की अनिता यादव प्रत्याशी होगी. जेजेपी ने इस सीट पर आयुषी अभिमन्यु राव को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने सुनील राव पर दांव लगाया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने ठाकुर अत्तर लाल को टिकट दिया है. अटेली विधानसभा सीट का परिणाम (Ateli assembly constituency result) किस पार्टी के पक्ष में होगा ये अब जनता को तय करना हैं.

अटेली: राजनीतिक इतिहास

अटेली विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 14 बार चुनाव हुए हैं. 1967 में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के एन. सिंह ने चुनाव जीता था. 1968 से लेकर 1977 तक इस सीट पर हरियाणा विकास पार्टी का कब्जा था. इसके बाद 1980 के चुनाव में राव बीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी. 1982 के चुनाव में निर्दलाय उम्मीदवार निहाल सिंह ने बाजी मारी थी. 1987 के चुनाव में लोकदल पार्टी ने जीत हासिल की थी. 1991 से लेकर 2000 तक कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर चुनाव जीता था. 2005 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश यादव ने बाजी मारी थी.  2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी पार्टी ने जीत हासिल की थी.

2019 अटेली विधानसभा चुनाव परिणाम (Ateli Assembly Election Result 2019)

2019 के अटेली विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के सीता राम यादव ने जीत हासिल की थी.उन्हें 55,793 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 43.97% था. वहीं दूसरे नबंर पर बहुजन समाज पार्टी के अतर लाल थे. उन्हें 37,387 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.46% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के सम्राट थे.उन्हें 13,191 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 10.39% था.

2014 अटेली विधानसभा चुनाव परिणाम (Ateli Assembly Election Result 2014)

2014 के अटेली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के संतोष यादव ने जीत हासिल की थी.उन्हें 64,659 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 49.69% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लेकदल के सतबीर थे.उन्हें 16,058 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 12.34% था. तीसरे नबंर पर निर्दलीय प्रत्याशी रवि चौहान थे. उन्हें 11,361वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 8.73% था.

Advertisement