हरियाणा में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको हरियाणा के असंध विधानसभा सीट (Assandh Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह करनाल जिले में आता है. इस विधानसभा सीट पर बीजेपी एक बार चुनाव में जीतने में सफल रही है. बता दें 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के शमशेर सिंह गोगी ने बहुजन समाज पार्टी के नरेंद्र सिंह को 1703 वोटों के मार्जिन से हराया था.
सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने शमशेर सिंह गोगी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. शमशेर सिंह गोगी दुबारा जीतने के उम्मीद में है. बीजेपी ने इस सीट पर योगेन्द्र राणा पर दांव लगाया है. बहुजन समाज पार्टी ने गोपाल सिंह राणा को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने अमनदीप जुंडला को टिकट दिया है. इस बार असंध सीट का परिणाम (Assandh Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
असंध विधानसभा सीट पर 1977 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ था. इस सीट पर अभी तक 10 बार चुनाव हो चुके हैं. यह करनाल जिले की प्रमुख सीट मानी जाती है. दस चुनावों में जनता पार्टी, लोक दल और कांग्रेस ने दो बार चुनाव जीती है. इसके अलावा समता पार्टी,हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी),बीजेपी और आईएनएलडी एक-एक बार चुनाव जीतने में सफल रही है. असंध विधानसभा का राजनीतिक इतिहास बेहद रोचक रहा है. यह विधानसभा आईएनएलडी का गढ़ माना जाता था. जिसे कांग्रेस ने तोड़ा था. इसके बाद 2014 के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का गढ़ तोड़ा था लेकिन कांग्रेस ने 2019 के चुनाव में फिर से वापसी कर ली थी. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच में सीधा मुकाबला है. इस सीट पर आईएनएलडी के सबसे ज्यादा विधायक बनने का भी रिकॉर्ड है. इसके साथ-साथ यहां पर बीएसपी के समर्थन से भी कई बार विधायक बने हैं.
2019 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से शमशेर सिंह चुनाव जीते थे. उनको कुल 32114 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 20.94% था. वहीं दूसरे नंबर पर बीएसपी के नरेंद्र सिंह थे. उन्हें 30411 वोट प्राप्त हुए थे. उनका वोट शेयर 19.83% था. वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी से बख्शीश सिंह को 28518 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 18.60% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बख्शीश सिंह विर्क ने जीत हासिल की थी. उन्हें 30,723 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 19.44% था. दूसरे नबंर पर बीएसपी के मराठा वीरेंद्र वर्मा थे. उन्हें 26,115 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 16.53% था. तीसरे नबंर पर इनेलो के यशबीर राणा थे. उन्हें 23,191 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 14.67% था.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…