October 17, 2024
Advertisement
  • होम
  • Haryana Assembly Election
  • हरियाणा हारते ही राहुल को याद आई नानी, बैग पैककर निकल लिए इटली!
हरियाणा हारते ही राहुल को याद आई नानी, बैग पैककर निकल लिए इटली!

हरियाणा हारते ही राहुल को याद आई नानी, बैग पैककर निकल लिए इटली!

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : October 8, 2024, 4:45 pm IST
  • Google News

चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा रिकॉर्ड बनाते हुए हैट्रिक लगाने जा रही है। दरअसल हरियाणा में अब तक कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीत पाई थी। साथ ही यह भाजपा का अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस ने रुझानों में बंपर बढ़त बनाई लेकिन धीरे-धीरे बीजेपी मजबूत होते गई और 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हरियाणा में कांग्रेस की हाल पर राहुल गांधी लोगों के निशाने पर हैं।

नानी के यहां गए राहुल

इसी बीच यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी इस समय इंडिया में नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ देश से बाहर हैं। दोनों सीक्रेट यात्रा पर हैं। बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त में है जबकि तमाम एग्जिट पोल में उसी की सरकार बनते हुए नजर आ रही थी।

5 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर हुई थी वोटिंग

मालूम हो कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की सभी 90 सीटों पर वोट डाले गए थे। इसके बाद आज यानी 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन, आम आदमी पार्टी, जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन मुख्य रूप से चुनाव लड़ रहा है।

 

हरियाणा में बुरी तरह हारने वाली थी BJP, दौड़े-दौड़े भागवत के पास पहुंचे नड्डा, फिर बना ये प्लान…

हरियाणा हारते ही राहुल को अपनों ने दिखाया ठेंगा, INDIA अलायंस की ये बातें सुनकर रो देगी कांग्रेस

 

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन