Haryana Assembly Election

हरियाणा के अंबाला कैंट सीट पर टिकीं सबकी निगाहें, क्या अनिल विज कर पाएंगे वापसी?

नई दिल्ली : हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में अंबाला कैंट सीट सबसे पुराने विधानसभा क्षेत्रों में गिनती होती है. अंबाला कैंट अंबाला जिले का हिस्सा है. यहां सबसे पहली बार 1967 में चुनाव हुआ था. अंबाला कैंट सीट पर सबसे ज्‍यादा बार बीजेपी के प्रत्‍याशियों ने जीत हासिल की है. 2019 के चुनाव में भाजपा के विधायक अनिल विज ने यहां से जीत की हैट्रिक लगाई थी. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार को चित्रा सरवारा को 20165 वोटों के अंतर से हराकर यह सीट जीती थी. ऐसे में देखना रोचक होगा कि अनिल विज अपने जीत का सफर इस चुनाव में बरकरार रख पाते हैं या कांग्रेस बीजेपी के गढ़ में सेंधमारी करने में कामयाब होती है.

अंबाला कैंट सीट का इतिहास

अंबाला कैंट विधानसभा सीट की राजनीतिक सफर का शुरूआत 1967 से होता है. उस समय इस सीट पर कांग्रेस के डीआर आनंद ने जीत हासिल किया था. वहीं 1968 में बीजेपी के भगवान दास ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1972 में कांग्रेस के हंसराज सूरी यहां से विधायक चुने गए थे.बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज भी यहां से 1977 और 1987 में इस सीट से विधानसभा पहुंचीं थीं. इसके बाद कांग्रेस ने वापसी करते हुए 1982 में जीत हासिल की थी.1991 में फिर से कांग्रेस के ब्रिज आनंद ने यहां से विधायक बने थे.

1996 में विज ने पहली बार जीत हासिल की थी

1996 में अनिल विज ने अंबाला कैट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उन्होंने यहां से जीत हासिल की थी. साल 2000 में अनिल विज ने दूसरी बार जीत हासिल किया था. साल 2005 में कांग्रेस के देवेंद्र बंसल ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी. उसके बाद बीजेपी ने अनिल विज को 2009 और 2014 के चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था. दोनों बार उन्होंने जीत हासिल की थी.

बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनिल विज को कड़ी टक्कर देने वाली निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि कांग्रेस अंबाला कैंट से उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है. वहीं बीजेपी फिर से अनिल विज पर भरोसा जता सकता है. ऐसे में इस बार अंबाला कैंट सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

जातीय समीकरण

अंबाला कैंट सीट पर सभी समुदाय के मतदाता मौजूद हैं. सबसे ज्यादा संख्या यहां पर एससी और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं की है. इसके अलावा बनिया, पंजाबी, सिख भी यहां अच्छी खासी संख्या में हैं. यहां पर पंजाबी समुदाय का दबदबा है. अभी तक के चुनाव में यहां से 10 बार पंजाबी समुदाय से विधायक चुने गए है.

2019 चुनाव परिणाम

अंबाला कैंट विधानसभा सीट पर 2019 में बीजेपी के अनिल वीज ने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को हराया था .उन्हें 64,571 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 53.04% था. वहीं दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा थी .उनको करीब 44,406 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 36.48% था .वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के वेणु सिंगला थे.उन्हें 8,534 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 7.01% था.

Shikha Pandey

Recent Posts

11 बजे तक झारखंड में बंपर वोटिंग, महाराष्ट्र में धीमी रफ़्तार, जानें अब तक वोटिंग प्रतिशत

बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…

26 minutes ago

सुबह उठते ही भूलकर भी नहीं देखनी चाहिए ये 3 चीजें, हो सकता है मुश्किलों से सामना

नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…

28 minutes ago

JCB पर निकाली दूल्हे की बारात,कागज की तरह उड़ाए लाखों रुपये, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…

30 minutes ago

पाकिस्तान में विराट कोहली… चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच शोएब अख्तर ने दिया चौंकाने वाला बयान

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…

31 minutes ago

हरकतों से बाज नही आ रहा कनाडा, भारत की यात्रा कर रहे लोगों की हो विशेष जांच, ट्रूडो का नया ऐलान

भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…

31 minutes ago

विनोद तावड़े मामले में संजय सिंह का हैरान करने वाला बयान, कहा ये पैसा तो..

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…

41 minutes ago