Inkhabar logo
Google News
AAP ने जानबूझकर हरियाणा में कांग्रेस को हरवाया! इस खुलासे के बाद अब केजरीवाल पर भड़केंगे राहुल

AAP ने जानबूझकर हरियाणा में कांग्रेस को हरवाया! इस खुलासे के बाद अब केजरीवाल पर भड़केंगे राहुल

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार ने हर किसी को हैरान कर दिया है. 5 अक्टूबर यानी वोटिंग वाले दिन सभी एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को जीता हुआ दिखाया जा रहा था, लेकिन चुनावी नतीजों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल गया. भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है. इस बीच कांग्रेस की हार को लेकर मंथन शुरू हो गया है.

कांग्रेस की हार में AAP की भूमिका

कई राजनीतिक विश्लेषकों ने इस हार में आम आदमी पार्टी की भूमिका का जिक्र किया है. बता दें कि हरियाणा में 5 ऐसी विधानसभा सीटें रहीं, जहां पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का खेल बिगाड़ा है. इन सीटों पर AAP को मिले वोट कांग्रेस की हार के अंतर से ज्यादा या लगभग बराबर ही हैं. आइए जानते हैं कि ये पांच सीटों कौनसी हैं….

सीट- उचाना कलां
बीजेपी को मिले वोट- 48968
कांग्रेस को मिले वोट- 48936
जीत का मार्जिन- 32
AAP को मिले वोट- 2495

सीट- असंध
बीजेपी को मिले वोट- 54761
कांग्रेस को मिले वोट- 52455
जीत का मार्जिन- 2306
AAP को मिले वोट- 4290

सीट- डबवाली
इनेलो को मिले वोट- 56074
कांग्रेस को मिले वोट- 55464
जीत का मार्जिन- 610
AAP को मिले वोट- 6606

सीट- दादरी
बीजेपी को मिले वोट- 65568
कांग्रेस को मिले वोट- 63611
जीत का मार्जिन- 1957
AAP को मिले वोट- 1339

सीट- महेंद्रगढ़
बीजेपी को मिले वोट- 63036
कांग्रेस को मिले वोट- 60388
जीत का मार्जिन- 2648
AAP को मिले वोट- 1740

यह भी पढ़ें-

हरियाणा में जिन सीटों पर बीजेपी ने उतारे मुस्लिम, उसका ये हुआ हश्र

Tags

bjpcongressHaryana ElectionHaryana NewsHaryana Votinginkhabar
विज्ञापन