पारिवारिक कलह को खत्म करने के लिए आप इसके लिए कई उपाय कर सकते हैं जिससे आपके घरों में होने वाले झगड़े होने कम हो जाएंगे और परिवार टूटने से बच जाएगा. इसके अलावा आज के विषय हैं परिवार की लड़ाई का बच्चों पर असर क्या होता है, परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं, भाई-बहन, माता-पिता से क्यों नहीं बनती, पारिवारिक रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय .
नई दिल्ली: आज हम आपके परिवार में होने वाले कलह के बारे में बात करेंगें. कहा जाता है कि जहां चार बर्तन होंगे वहां आवाज भी होगी ही. हर परिवार में भी लगभग ऐसी ही स्थिति होती है, लेकिन अगर वक्त रहते इन्हें संभाला न जाए तो ये छोटे-छोटे झगड़े बड़ा रूप ले लेते हैं जो कि कई बार घर परिवार को तोड़ भी देते हैं. आज घर-परिवार से जुड़े हुए इसी विषय पर हम बात करेंगे. राशियों के मुताबिक आपके दिन का हाल भी होगा.
घर में रोज-रोज होने वाले इस लड़ाई-झगड़े को खत्म करने के लिए या यूं कहे पारिवारिक कलह को खत्म करने के लिए आप इसके लिए कई उपाय कर सकते हैं जिससे आपके घरों में होने वाले झगड़े होने कम हो जाएंगे और परिवार टूटने से बच जाएगा. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर क्यों भाई-बहन और माता-पिता में नहीं बनती है.
परिवार की लड़ाई का बच्चों पर असर क्या होता है, परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं, भाई-बहन, माता-पिता से क्यों नहीं बनती, पारिवारिक रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय आपको बता रहे हैं देश के सबसे बड़े गुरू एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.
गुरु मंत्र: दुर्घटना से बचाने वाले ये हैं ज्योतिषीय उपाय
गुरु मंत्र: ग्रहों की ये खास चाल चमकाएगी आपके बच्चे का भविष्य