इडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज बच्चों के करियर पर बात की जाएगी. आज के विषय हैं- कुंडली से कैसे जानें अपने बच्चों का भविष्य, बच्चों के गुस्से का उनके भविष्य पर क्या असर पड़ता है, बहुत पढ़ने के बाद भी बच्चों को कुछ याद क्यों नहीं रहता है, बच्चों की याददाश्त बढ़ाने वाले रामबाण उपाय.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु में आज बच्चों के करियर पर बात की जाएगी. बच्चों के भविष्य को लेकर माता-पिता बच्चे के जन्म से ही चितिंत रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों की जन्म कुंडली के ग्रह तय करते हैं कि बच्चा आगे चलकर क्या फील्ड चुनता है और किन चीजों में उसे रुचि रहती हैं. यदि बच्चों की जन्मकुंडली पर शुरू से ध्यान न दिया जाए तो बाद में नौकरी मिलने व अच्छे कॉलेज व संस्थान में एडमिशन नहीं होता है.
अक्सर आपने बच्चों को देखा होगा कि बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लगता और वह काफी चिड़चिडडे रहते हैं. ऐसा होने का कारण है कि जन्मकुंडली में सूर्य पापी ग्रहों से प्रभावित हो तो बच्चे को चिड़चिड़ा कर देते हैं. वहीं यदि पापी ग्रह लगन में बैठ जाए तो बच्चा का पढ़ाई में मन नहीं लगता. दूसरा कारण ये है जब चंद्रमा को ग्रहण लगना. मतलब चंद्रमा का केतु या राहु से जुड़ना.
जब जन्मकुंडली में ऐसी स्थिति होती है तो बच्चा पढ़ने तो बैठता है लेकिन उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता. इसी प्रकार जिस बच्चे की कुंडली में चंद्र और शनि का मेल होता है तब बच्चे जरूरत से ज्यादा सपने देखते हैं. ऐसी स्थिति में बच्चे पढ़ने लिखने के समय अजीबोगरीब विचार बनाते रहते हैं और ऐसी स्थिति में वह पढ़ने में ध्यान नहीं लगा पाते और अंत में उनका करियर प्रभावित होता है. गुरु विशिष्ठ जी से इन विषयों से जुड़े सभी सवाल जानने के लिए देखिए गुरु मंत्र…
गुरु मंत्र: कुंडली में इन ग्रहों के मेल से आता है मोटापा, ये हैं स्वस्थ रहने के ज्योतिषीय उपाय
फैमिली गुरु: इन अचूक उपाय को अपनाएं अगर आत्मविश्वास की कमी से हो जाते हैं नौकरी से बाहर