Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के अनुसार आपके लिए किस तरह का मकान है भाग्यशाली

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के अनुसार आपके लिए किस तरह का मकान है भाग्यशाली

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम गुरु मंत्र में एस्ट्रो साइंटिस्ट जी डी वशिष्ठ जी से जानिए कैसे घर खरीदते समय सावधानी बरतें और कौन से उपाय कर ही घर में प्रवेश करें. अगर आपके घर का नंबर 5, 7, 8 हैं तो जानिए कैसे वह आपको शुभ फल देगा.

Advertisement
Know what kind of house is lucky for you according to the horoscope
  • August 30, 2018 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो, लेकिन कभी-कभी यही घर आपके लिए मुसीबत भी बन जाती है. या यूं कहें कि मकान एक ऐसी चीज है जो फल जाए तो लोगों की किस्मत बदल कर रख देती है नहीं तो बर्बाद कर देती है. इसीलिए घर खरीदते समय लकी नंबर देखना जरूरी हो जाता है. व्यक्ति को मकान अपनी कुंडली और खरीदने वाले मकान के शुभ अशुभ अवश्य देखना चाहिए.

5 नंबर का बहुत ही अद्भुत होता है. पांचवां नंबर बुध का होता है. बुध जिस भी घर मेंबैठ जाए उसी की तरह हो जाता है. इसके लिए 5 नंबर बुद्धि का होता है. 6 नंबर का अर्थ होता है एनर्जी, जोश, ताकत आदि है. 6 नंबर का मकान उन लोगों को बहुत फलता है जो मार्किटिंग, पीआर, मैनेजमेंट की जॉब करने वाले होते हैं उन्हें खूब फलते हैं. जो लोग इवेंट से जुड़े काम व शो करते हैं उनके लिए 6 नंबर का मकान खूब फलता है.

6 नंबर का मकान उन लोगों को भी फलता है जिनका काम मेकअप से जुड़ा है व पार्लर का काम होता है उन्हें भी फायदा देता है. 6 नंबर के मित्र शु्क्र होते हैं. ऐसे काम करने वाले लोगों को शुक्र से जुड़ी चीजें करना शुभ रहता है. सात नंबर के आमतौर पर तो मौज मस्ती, व्यापार, सुंदरता व खेलकूद से जुड़ा जाता है लेकिन 7 नंबर का घर उन्हें ज्यादा फलता है जो लोग लग्जरी की सेवाएं देते हैं जैसे सपा, होटल, सेलून आदि उन्हें इस टाइप का मकान खूब फलता है.

आज का राशिफल, 30 अगस्त 2018: वृश्चिक राशि के लोगों आज मिल सकती है बड़ी सफलता, बन रहा धन वर्षा का योग

गुरु मंत्र: बने रहेंगे ये दो रिश्ते तो नहीं आएगी सुख-समृद्धि में कोई कमी

 

Tags

Advertisement