Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए सूर्य देव का कौन सा योग नाकामयाबी देता है

गुरु मंत्र: जानिए सूर्य देव का कौन सा योग नाकामयाबी देता है

जन्म कुंडली में सूर्य ग्रह का बेहद खास रोल होता है. ऐज हम आपको बताएंगे कि सूर्य हमारे जीवन कौ कैसे प्रभावित करते हैं, सूर्य और मंगल का क्या कनेक्शन है, सूर्य से आपके परिवार को क्या लाभ हो सकता है, सूर्य को जल चढ़ाने का ज्योतिषीय और वैज्ञानिक आधार आज इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
know tips to repair surya graha in your life
  • May 29, 2018 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: इंडिया न्यूज के खास शो में सूर्य ग्रह पर बात की जाएगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूर्य का हमारी जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ता है? सर्य हमारी जन्मकुंडली में सबसे अहम है, जन्मकुंडली का जो पहला घर है जिसे हम लग्न बोलते हैं उसका संबंध ही सूर्य के साथ है, इसीलिए इन्हें पहला घर दिया गया है, इसे लग्न इसीलिए बोला गया है क्योंकि अगर सूर्य अच्छा तो हमारा स्वास्थ बेहद उत्तम. हमारा दिल मजबूत.

सूर्य को धरती पर जीवन का कारक माना जाता है, अगर सूर्य नहीं होगा तो धरती पर दिन नहीं होगा, रात नहीं होगी. सूर्य न हो तो पशु-पक्षी वनसपतियां न हो, उसी तरह अगर सूर्य न हो तो हमारा जीवन भी अंधकार में चला जाता है. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि आसमान में चमकने वाला सूरज आपकी जिंदगी पर कितना असर डाल रहा है. दरअसल जन्म कुंडली में सूर्य ग्रह का बेहद खास रोल होता है. सूर्य ग्रह के प्रभाव से हमारे जीवन में कई परिवर्तन होते हैं. आज इसी विषय पर चर्चा की जाएगी. सूर्य हमारे जीवन कौ कैसे प्रभावित करते हैं, सूर्य और मंगल का क्या कनेक्शन है, सूर्य से आपके परिवार को क्या लाभ हो सकता है, सूर्य को जल चढ़ाने का ज्योतिषीय और वैज्ञानिक आधार आज इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी. सुर्य ग्रह  से जुड़े आपके सभी सवालों का जवाब गुरु मंत्र शो में दिया जाएगा.

Pradosh Vrat 2018: प्रदोष व्रत का ये है महत्व और पूजा विधि, इस दिन की जाती है भगवान शिव की आराधना

Chinnamasta Jayanti 2018: कब है छिन्नमस्ता जयंती 2018, जानें महत्व और पूजा विधि

Tags

Advertisement