Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए अपने जीवन से असफलताओं को दूर भगाने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए अपने जीवन से असफलताओं को दूर भगाने के अचूक उपाय

Guru Mantra : इंडिया न्यूज के खास शो गुरु मंत्र में आज गुरुदेव और एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ट ने अपने जीवन से असफलताओं को दूर भगाने के अचूक उपाय बताए. साथ ही जन्मकुंडली में मौजदू आपका बुरा ग्रह कैसे आपकी कुंडली पर हावी होता है जिससे आपको नौकरी मिलनें परेशानी होती है.

Advertisement
Know the precise ways to overcome the failures from your life
  • October 24, 2018 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Guru Mantra: कुछ लोग अपने जीवन में काफी मेहनत करते हैं और हर कोशिश करते हैं, इसके बावजूद उनके नसीब में हमेशा असफलता ही प्राप्त होती है. कड़ी मेहनत के बावजूद वो अपने काम में कभी सफल नहीं हो पाते हैं. आज इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में अपने जीवन से असफलताओं को दूर भगाने कई उपायों के बारें में बताया गया है. इसके अलावा पैसा कैसे और कहां से कमाए इस बारें में बी जानकारी दी.इसके अलावा पढ़े लिखे होने के बाद भी आपकी नौकरी क्यों नहीं लगती इस बारें में भी गुरुदेव ने आज के शो में बात की. बेरोजगारी का संबध हमारी कुंडली से होता है.

जन्मकुंडली के अंदर कोई बहुत बुरा ग्रह बैठा हुआ है और बुरे स्थान पर बैठा है और उसकी महादशा अगर लग जाए तो जितने साल तक उस ग्रह की महादशा आपकी कुंडली पर रहेगी उतने ही साल आप बेरोजगार रहेंगे. किसी भी वजह से जन्मकुंडली का छठा घर खराब हो गया तो आप चाहे कितनी भी कोशिश कर ले आपके टैंलेंट के हिसाब से कोई आप को नौकरी पर नहीं रखेगा.

ज्यादा पढ़े लिखे होने के बाद भी बेरोजगार ही रहेंगे. अगर आपकी जन्मकुंडली का दसंवा घर, दूसरा घर और चौथा घर अच्छा होगा तो आपने भले ही कितनी भी पढ़ाई लिखाई कर ली हो आपकी कॉमन सेंस, आपकी सोचने समझने की क्षमता किसी भी हालात को जानकार उसके बारें में तुरंत हल निकल लाते है.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के अनुसार अमीर बनने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के अनुसार मां लक्ष्मी को खुश करने के अचूक उपाय

Tags

Advertisement