Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए परिवार पर अचानक आने वाली मुसीबतों से बचने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए परिवार पर अचानक आने वाली मुसीबतों से बचने के अचूक उपाय

आज इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र शो में एस्ट्रो गुरु जी डी वशिष्ठ जी जीवन में परिवार पर अचानक आने वाली मुसीबतों से छुटकारा दिलाने के अचूक उपाय बता रहे हैं. इसके साथ जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं का कुंडली से खास कनेक्शन पर भी बात की जाएगी.

Advertisement
https://youtu.be/SKi_09VttfQ
  • October 3, 2018 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अगर हम दुर्घटना की बात करते हैं यानि एक्सीडेंट हो जाना या घर पर चोरी हो जाना. कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने घर के किसी खास सदस्य को खो देते हैं, ऐसा क्यों होता है और क्या कुंडली में देख कर बताया जा सकता है कि मौत हमारे जीवन में कब लिखी है. आज गुरु मंत्र शो के खास विषय ‘ऐसा क्यों’ में जीवन में होनी वाली दुर्घटनाओं के विषय में जानने और उनसे बचने के अचूक उपायों पर बात की जाएगी.

इस दुनिया में कोई भी चीज बिना ग्रहों की मर्जी से नहीं होती है. जन्मकुंडली के अंदर जिनके भी मंगल या राहू खराब अवस्था के अंदर होते हैं. उनके जीवन में बहुत बड़ी संभावना एक्सीडेंट की होती है. मंगल और शनि जन्मकुंडली की सुप्रीम पावर होती है. मंगल और शनि जब भी मिलते हैं तो राहू बनता है. घटना घटने से पहले शनि खराब हालात बनाने शुरू कर देता है. इस विषय से जुड़ी कई अहम बातों के बारे में बता रहे हैं एस्ट्रो साइटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी, इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में…

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इस चाल की वजह से होती है आपके जीवन में अचानक दुर्घटनाएं

गुरु मंत्र: जन्म कुंडली देखकर जानिए राक्षस और देवता के योग

 

 

 

Tags

Advertisement