Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: रत्न धारण करने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो आ सकती है बड़ी मुसीबत

गुरु मंत्र: रत्न धारण करने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो आ सकती है बड़ी मुसीबत

रत्न को धारण करने के पीछे कई ज्योतिषी कारण होते हैं, लेकिन आजकल ये एक फेशन सिंबल भी बन चुका है. अंगूठी, लॉकेट के साथ-साथ रत्न हर तरह की ज्वैलरी में इस्तेमाल होने लगे हैं. कुंडली के अनुसार, कौन सा रत्न बदल देगा आपकी किस्मत, सेहत के साथ सुंदरता बढ़ाने वाला रत्न कौन सा है, इसके अलावा हीरे की चमक किसको पहुंचा सकती है नुकसान आज इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
रत्न
  • November 28, 2017 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: हमारी जन्म कुंडली में और ज्योतिष में रत्नों का बहुत महत्व होता है. इतना ही नहीं रत्न को धारण करने के पीछे कई ज्योतिषी कारण होते हैं, लेकिन आजकल ये एक फेशन सिंबल भी बन चुका है. अंगूठी, लॉकेट के साथ-साथ रत्न हर तरह की ज्वैलरी में इस्तेमाल होने लगे हैं, आप यह बात भी बखूबी जानते हैं कि जिस व्यक्ति को रत्न फल जाए तो बहुत से फायदे होते हैं लेकिन अगर पहना हुआ रत्न फला नहीं तो वो इंसान को बर्बाद कर देता है. आज गुरुमंत्र शो में इस विषय पर चर्चा की जाएगी. कुंडली के अनुसार, कौन सा रत्न बदल देगा आपकी किस्मत, सेहत के साथ सुंदरता बढ़ाने वाला रत्न कौन सा है, इसके अलावा हीरे की चमक किसको पहुंचा सकती है नुकसान आज इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी.

रत्न को धारण करने का परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है. रत्न ठीक दवाईयों की तरह ही होते हैं. जिस तरह का रोग होता है उसी तरह का रत्न धारण किया जाता है, लेकिन रत्न को धारण करने से पहले कुंडली और ग्रहों की जानकारी होना बेहद जरूरी है. क्या आप जानते हैं कि रत्न हमारे जीवन पर क्या प्रभाव डालते हैं. इसके अलावा मानक और मोती अक्सर लोग पहनते हैं, इस रत्नों का लोगों की जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ता है.

दरअसल सही मायने में ये एक तरह का हमारा ट्रिटमेंट हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ट्रिटमेंट कैसा है ? इंसान के अंदर हर खासियत नहीं होती, जिस इंसान के अंदर जिस ग्रह से संबंधित कमियां होती हैं उस ग्रह से संबंधित जो जिंदगी के अंदर कामकाज पर पड़ते ही हैं लेकिन जब वो इंसान उस कामकाज को पूरा नहीं कर पाता तो उस रत्न को धारण किया जाता है जिससे उसका गुण हम धारण कर लेते हैं और जिससे काम सफल हो जाता है. रत्नों से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: बच्चों में बढ़ते गुस्से और चिड़चिड़ेपन को दूर करने वाले अचूक उपाय

गुरु मंत्र: सूर्य को जल चढ़ाने का यह है खास उपाय, होंगे बहुत से फायदे

 

Tags

Advertisement