Advertisement

गुरु मंत्र: शनि के इस खास उपाय से छुड़ाए शराब पीने की लत

Guru Mantra: शराब की लत बहुत बुरी होती है. शराब की लत एक बार लग जाती है तो जल्दी नहीं छुटने का नाम नहीं लेती. आज गुरु मंत्र शो में शनि के खास उपाय द्वारा शराब की लत छुड़ाने के उपाए पर बात की जाएगीय इसके साथ ही यह भी बताया जाएगा कि शनि और शराब में क्या संबंध है.

Advertisement
How to Get Rid of Alcohol Addiction
  • October 26, 2018 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: शराब की लत बहुत बुरी होती है. शराब की लत एक बार लग जाती है तो जल्दी नहीं छुटने का नाम नहीं लेती. आपको पता है ऐसा क्यों होता है ऐसा शनि के प्रभाव से भी होता है. शनि और शराब और बहुत गहरा संबंध है.

शनि के कुछ योग यह मनुष्य को शराबी बना देती है. शनि ग्रह के प्रकोप से यह मनुष्य को शराब का आदि बना देता है. इसके अलावा शनि के लिए ऐसा भी कहा जाता है जब शनि अपने प्रभाव में आता है तो व्यक्ति से सबकुछ छीनकर चला जाता है.

मंगल और शनि जन्मकुंडली की सुप्रीम पावर होती है. मंगल और शनि जब भी मिलते हैं तो राहू बनता है. घटना घटने से पहले शनि खराब हालात बनाने शुरू कर देता है. जीवन में होने वाली दुर्घटनाओं का भी हमारी कुंडली से गहरा संबंध होता है. शराब और शनि का क्या कनेक्शन है, शराब की लत से कैसे मिलेगी मुक्ति, कुंडली में शनि के शुभ और अशुभ प्रभाव, शनि के प्रकोप से बचाने वाले उपाय, शराब की लत से छुटकारा पाने के उपाय, कुंडली में शनि के शुभ और अशुभ प्रभाव इन सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में शनि के शाप से मुक्ति पाने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के अनुसार मंत्र जाप का सही विधान

Tags

Advertisement