Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्रः इन उपायों से शादी के बाद नहीं होगी आपसी कलह, सदा सलामत बनी रहेगी आपकी जोड़ी

गुरु मंत्रः इन उपायों से शादी के बाद नहीं होगी आपसी कलह, सदा सलामत बनी रहेगी आपकी जोड़ी

इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज शादी के विषयों पर बात होगी. शो में गुरु जी कुंडली के कौन से योग से बनेगा अटूट रिश्ता, लव मैरेज से पहले क्या कहती है आपकी कुंडली, शादी से पहले कुंडली मिलान और गुण मिलान कितना जरूरी, शादी के बाद नहीं होगी आपसी कलह और न टूटेगी आपकी जोड़ी जैसे कई विषयों के बारे में बताएंगे.

Advertisement
guru mantra on marraige
  • February 6, 2018 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरु में आज शादी के विषय पर बात होगी. कहा जाता है कि शादी जैसा पवित्र बंधन भगवान के घर से बनकर आता है. शादी दो आत्माओं का मेल है. लेकिन हम कई बार ऐसी गलतियां कर देते है जिसके बाद शादी सफल नहीं हो पाती. शादी के बाद रोज रोज लड़ाई झगड़े और नोकझोंक शादी को बर्बाद कर देते हैं. तो आज इसी विषय पर बात करते हुए गुरु जी बता रहे हैं कि आखिर क्यों शादी के बाद ऐसी परेशानियां आती है. ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि दो लोगों की जन्मकुंडली का मिलान सही से नहीं हो पाता.

गुरु मंत्र में आज ऐसे विषय पर बात करते हुए बताया जाएगा कि शादी के लिए कैसे जन्मकुंडली का मिलान करना चाहिए और किन दोषों को मुक्त कर शादी को सेक्सफुल बनाना चाहिए. इसी के साथ शो में कुंडली के कौन से योग से बनेगा अटूट रिश्ता, लव मैरेज से पहले क्या कहती है आपकी कुंडली, शादी से पहले कुंडली मिलान और गुण मिलान कितना जरूरी, शादी के बाद नहीं होगी आपसी कलह और न टूटेगी आपकी जोड़ी जैसे कई विषयों के बारे में बताएंगे.

शादी जिंदगी के सबसे जरूरी फैसलों में से एक फैसला होता है. इसीलिए ये फैसला गलत हो जाए तो पूरी जिंदगी खराब हो जाती है. अगर आप भी इन महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े किसी भी विषय पर सवाल पूछना चाहते हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं इंडिया न्यूज के खास शो गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठ जी.

वीडियो में देखें पूरा शो

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के अनुसार कौन सा रत्न बदल देगा आपकी किस्मत

गुरु मंत्र: जानिए डिप्रेशन या तनाव कब आपके लिए जानलेवा हो जाता है

Tags

Advertisement