Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए इन अचूक उपायों से मिलेगा बुढ़ापे में बच्चों और रिश्तेदारों का साथ

गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए इन अचूक उपायों से मिलेगा बुढ़ापे में बच्चों और रिश्तेदारों का साथ

Guru Mantra: आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी कि आपकी किस्मत क्या कहती है. क्या आपके बुढापे में आपको बच्चों के सुख की प्राप्ति होगी या नहीं. साथ ही जानेंगे सभी 12 राशि वाले लोगों के आज के दिन का हाल.

Advertisement
With these precise measures done in the horoscope, children and relatives will get together in old age
  • December 26, 2018 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. माता-पिता बड़े ही प्यार से अपने बच्चों तो पाल -पोष कर बड़ा करते हैं. बदले में वो कुछ नहीं मांगते, बस चाहते हैं तो बस बुढ़ापे में बच्चों का प्यार और उनका सहारा. लेकिन हर माता-पिता को बुढापे में बच्चों का सुख नहीं मिलता है, बच्चे उन्हें टाइम नहीं दे पाते. आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी कि आपकी किस्मत क्या कहती है. क्या आपके बुढापे में आपको बच्चों के सुख की प्राप्ति होगी या नहीं. साथ ही जानेंगे सभी 12 राशि वाले लोगों के आज के दिन का हाल…

यह बात किसी की नहीं पता होती कि कुदरत मेहरबान होती या निर्दयी होती है. इसका फैसला तो आज तक नहीं हो पाया है. अगर हमें कोई दुख होता है तो हम भगवान से मानते हैं कि हमें सुख दे. सुख-दुख ये सभी उसी दिन डिसाइड हो जाता है जब इंसान पैदा होता है. उसी वक्त सब कुछ लिखा जाता है. उसी वक्त जब ये लिखा गया कि जन्मकुंडली के दूसरे घर के अंदर आपस में दुश्मन ग्रह बैठ गए और राहू और केतु का दृष्टि सामने पड़ गई तो ऐसे इंसान के जीवन में अपने आप दुख झलकते हैं.

गुरु मंत्र: कुंडली में इस दोष की वजह से आती है कोर्ट कचहरी की दिक्कतें

गुरु मंत्र: जानिए कोर्ट-कचहरी और मुकद्दमों से छुटकारा पाने के अचूक उपाए

 

Tags

Advertisement