Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानें अंधविश्वास और आस्था में सबसे बड़ा अंतर, ये उपाए रखेंगे अंधविश्वास से कोसो दूर

गुरु मंत्र: जानें अंधविश्वास और आस्था में सबसे बड़ा अंतर, ये उपाए रखेंगे अंधविश्वास से कोसो दूर

इंडिया न्यूज के गुरु मंत्र शो में आज जानिए अंधविश्वास और आस्था में सबसे बड़ा अतंर. कैसे आप आस्था और अंधविश्वास में फर्क कर उससे होने वाले दुष्प्रभाव से बच सकते हैं. कैसे आपकी आस्था अंधविश्वास में बदल जाती हैं. इस बारे में भी जानने को मिलेगा. एस्ट्रो साइंटिस्ट जी डी वशिष्ठ के गुरु मंत्र शो में आपको राशियों के हिसाब से दिन का हाल भी मिलेगा.

Advertisement
Guru Mantra: When does faith change in superstitiousness? How does one can differentiate between superstition and faith?
  • May 9, 2018 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के गुरु मंत्र शो में आज जानिए कैसे आपकी आस्था अंध्विश्वास में बदल जाती है. अक्सर लोग आस्था में इतने ज्यादा डूब जाते हैं कि उन्हें आस्था और अंधविश्वास के बीच का फर्क पता नहीं चलता. गुरु मंत्र में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ आज आपको बताएंगे कैसे आप अंधविश्वास और आस्था के बीच में अंतर कर सकते हैं. अंधविश्वास के अभिशाप से समाज को कैसे बचाए. साथ ही अंधविश्वास के नाम पर हो रहे कारोबार से कैसे बच सकते हैं इस बारे में भी जानने को मिलेगा. साथ ही राशियों के हिसाब से आज के दिन का हाल भी मिलेगा. किसी भी चीज को पॉजिटिवली सोचना, जहां पर आपको अपनो के साथ रहने का सलीका सिखाया जाता हो, जहां से यह सारा ज्ञान मिलता हो वहां पर जब आपकी आस्था जुड़ती हैं वहीं से सही मायनों में आपको आस्था का ज्ञान होता है.

लेकिन अंधविश्वास जब आप किसी ऐसे रिश्ते के ऊपर पर भरोसा कर लेते हैं जो आपके साथ केवल अपना समय बिता रहा हैं उसे अंधविश्वास कहा जाता है. घर का एक वो शख्स जो स्वार्थी है या फिर कामचोर हैं जो अपनी सभी बातों में आपको फंसाना जानता हो. वो सबसे ज्यादा अंधविश्वासी हैं. आस्था और अंधविश्वास में फर्क समझना जरुरी हैं. वरना अंधविश्वास आपको और आपके परिवार को खाई में डूबा सकता है. कर्क राशि में मित्रों का सहयोग मिलेगा. सिंह राशि वालों का आज दिन काफी उत्तम हैं. लेकिन माता पिता की ओर से चिंता बढ़ सकती है. कन्या राशि का दिन आज अच्छा नहीं हैं. जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. बेवजह के वाद-विवाद में फंस सकते हैं. 

गुरु मंत्र: खुद को कोर्ट-कचहरी से कैसे बचाएं, ये रामबाण उपाय दिलाएंगे मुकदमों से छुटकारा

फैमिली गुरु: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो जरूर करें ये महाउपाय

Tags

Advertisement