Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: क्या होता है वाणी दोष, कुंडली से वाणी दोष दूर करने के ज्योतिषीय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: क्या होता है वाणी दोष, कुंडली से वाणी दोष दूर करने के ज्योतिषीय उपाय जानिए

Guru Mantra: वाणी दोष का संबंध हमारी कुंडली से जुड़ा होता है. जो लोग हकलाते हैं वो अपनी इस कमजोरी की वजह से चिड़चिड़े हो जाते हैं. इसीलिए भाषा और वाणी से जुड़े कई दोष होते हैं जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है. आज गुरु मंत्र शो में वाणी दोष के बारे में बात की जा रही है.

Advertisement
What is Vaani Dosh, Know the Astrological Measures to Remove Speech Defects from Horoscope
  • June 13, 2019 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. वाणी दोष का संबंध हमारी कुंडली से जुड़ा होता है. जो लोग हकलाते हैं वो अपनी इस कमजोरी की वजह से चिड़चिड़े हो जाते हैं. इसीलिए भाषा और वाणी से जुड़े कई दोष होते हैं जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है. और जानकारी के आभाव में हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वास्तव में वाणी दोष बुध ग्रह की वजह से उत्पन्न होते हैं. इस विषय में आप ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं या आप हकलाने व तोतलाना पन्न को लेकर मन में सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

कुंडली और आपकी भाषा का क्या संबंध है, क्या खराब बोली की वजह से नुकसान हो रहा है, हकलाने और तोतलापन दूर करने के अचूक उपाय आज इन सभी विषयों के बारे में चर्चा की जाएगी.आइए गुरु जी से जानते हैं कि कुंडली में वाणी दोष होता क्या है? हकलाने और तोतलापन, किसी भी बात को लंबा खिंच कर आवाज का निकलना ये सभी दोष बुध के पैदा किए होते हैं, क्योंकि ये सभी बुध के दायरे में आते हैं.

वाणी दोष होता कब है, ये होता तब है जब बुध और बृहस्पती ये आपस में दुश्मन ग्रह हैं, जब ये दोनों एक दूसरे के संपर्क में आते हैं तब ऐसी स्थिति पैदा होती है. आप भी अगर वाणी दोष से जूझ रहे हैं और अपनी इस परेशानी को ठीक करना चाहते हैं तो इस शो में आपको वाणी दोष को ठीक करने के उपायों के बारे में पता चलेगा.

गुरु मंत्र: अपने बच्चों को बुरी संगति से बचाने के अचूक ज्योतिषिय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: दिशा की अज्ञानता के कारण होती है धन की कमी, बुरे सपने भी करते हैं परेशान

 

Tags

Advertisement