Advertisement

गुरु मंत्र : जानिए राहु कैसे इंसान को सफल बनाता है

इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज हम राहु विषय में बात करेंगे आज हम आपको बतायेंगे किस तरह से राहु आपके जीवन में परेशानियों का कारण बनता है और साथ ही जानिए किस तरह हम इन परेशानीओं से बच सकते हैं

Advertisement
gurumantra
  • April 29, 2018 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज राहु विषय पर बात की जाएगी. दरअसल जन्म कुंडली में राहु सबसे जरूरी ग्रहों में से एक है. इस ग्रह के वजह से ही हमारे जीवन में गड़बड़ियां आती हैं और बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं. राहु को पापी ग्रह भी कहा जाता है. इस ग्रह के प्रभाव की वजह से शादी, रोजगार, बच्चे, सुख-शांति घर में नहीं रह पाती. इसलिए अपने कुंडली में राहु ग्रह पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.

राहु है क्या, आपके मन में ये प्रश्न उठ रहा होगा. तो बता दें सभी ग्रहों को अपनी जगह पर रखने वाली ताकत को राहु कहा जाता है. राहु ब्रह्माण को चलता है. मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के समय एक राक्षस ने अमृत पी लिया था, और उस राक्षस का नाश करने के लिए भगवान विष्णु ने चक्र चला कर नाश किया. जिसके बाद इस राक्षस के एक धड़ को राहु और एक धड़ को केतु कहा गया.

राहु ऐसा ग्रह है जिसे खुश करने से जिंदगी के सारे काम बन जाते हैं. राहु का सीधा संबंध हमारे काम, संतान और विवाह से होता है. यदि इसका नकारात्मक प्रभास हुआ तो इन सभी कामों में किसी न किसी तरह की रुकावट आती है. राहु कैसे आपकी जिंदगी खुशहाल बनाता है जानने के लिए देखें वीडियो

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में किस योग से होती है दुर्घटना

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में किस दोष के कारण इलाज कराने के बाद भी नहीं भागती है बीमारी

 

Tags

Advertisement