Advertisement

गुरु मंत्र: जानिए कब और कैसे होता है डिप्रेशन

गुरू मंत्र में डिप्रेशन पर बात की जाएगी. क्या गुस्सा, तनाव और अकेलापन बीमारी है, कब और कैसे होता है डिप्रशेन, डिप्रेशन कब बन जाता है जानलेवा, उदासी को दूर भगाने वाले अचूक उपाय

Advertisement
guru mantra: use these tips to get rid from depression
  • April 7, 2018 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में डिप्रेशन पर बात की जाएगी. क्या गुस्सा, तनाव और अकेलापन बीमारी है, कब और कैसे होता है डिप्रशेन, डिप्रेशन कब बन जाता है जानलेवा, उदासी को दूर भगाने वाले अचूक उपाय, आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

डिप्रेशन के होने के कई कारण होते है. मंगल खराब होने के कारण डिप्रेशन होता है. जो सही मानये में जो डिप्रेशन होता है वह बुध की वजह से होता है. बुध जब कभी किसी न रुप में 12वें घर का संबंध या राहू का मिलना ऐसे में इंसान को अजीब अजीब ख्याल आते है. कई लोग अपने आपको सिर्फ परिवार के साथ ही अपने आपको सेफ फील करते है. इंसान ऐसी मानसिकता बना लेते है. समझाने पर यह लोग ठीक नहीं होते है. कुछ लोग छुप छुप कर रोते है किसी के सामने नही आते है वह किसी से भी आपनी बाते शेयर नही करते है यह अपने विचारों को कैदी बना लेते है जो बहुत ही खतरनाक होता है ऐसा तभी होता है जब राहू और बुध का मेल हो या फिर बुध का 12वें घर से संबंध

उपाय. ऐसे में घर में हरे रंग का पेंट नहीं होता है. घर के पास मनी प्लान्ट, तुलसी और अनार का पेड़ा होगा तो सही होना मुश्किल होता है. ऐसे में इस इंसान को पालग की सब्जी नही देनी चाहिए. आपके सभी सवालों का जवाब एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में देंगे.

गुरु मंत्र: जानिए कौन से घर का नंबर बनाएगा धनवान

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से आपके घर का लकी नंबर क्या है

शुक्रवार के दिन ऐसे करेंगे मां लक्ष्मी की पूजा तो दूर होंगे कुंडली के सभी दोष

Tags

Advertisement