Advertisement

गुरु मंत्र: जानिए कौन से घर का नंबर बनाएगा धनवान

शो गुरू मंत्र में घर में होने वाली परेशानी पर बात की जाएगी. हर इंसान का सपना होता है कि अपना घर हो, नए घर में परेशानियां क्यों बढ़ जाती हैं, अपना लकी और अनलकी घर जानिए, आपके घर का लकी नंबर क्या है,क्या आप अपने घर में परेशान रहते है, आप न केवल सेहत बल्कि आर्थिका मामलों में कफी परेशान रहते है तो जानिए अचुक उपाय जिससे इन परेशानी से मिलेगी मुक्ति,

Advertisement
guru mantra: use these tips of vaastu shastra for home
  • April 6, 2018 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में घर में होने वाली परेशानी पर बात की जाएगी. हर इंसान का सपना होता है कि अपना घर हो, नए घर में परेशानियां क्यों बढ़ जाती हैं, अपना लकी और अनलकी घर जानिए, आपके घर का लकी नंबर क्या है, क्या आप अपने घर में परेशान रहते है, आप न केवल सेहत बल्कि आर्थिका मामलों में कफी परेशान रहते है तो जानिए अचुक उपाय जिससे इन परेशानी से मिलेगी मुक्ति, आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

5 नंबर घर
5 नंबर बुध का है. बुध जिस ग्रह के साथ बैठ जाए उस तरह के फल देता है. बुध ग्रह अपने बुद्धी का प्रतीक होता है. बुध ग्रह का संबंध हमारे ज्ञान से होता है. बुध और राहु दोनों ही बुद्धी से संबंध रखती है. उदाहरण एक चाबियों का गुच्छा है. बुध ग्रह बुद्धी वाला पहले देखागा ताला कौनसा है फिर चाबी को चेक करेग. वह एक दो चाबी चेक करेगा तला खुल जाना है. राहु वाला बुद्धी वाला सभी चाबियों को चेक करेगा.

5 नंबर घर हर उस इंसान को सूट करेगा जो व्यापारी हो. कोई भी व्यापार करता है. जो लोग होल सेल का काम करता है उनके लिए भी 5 नंबर का घर बहुत ही लकी साबित होता है. जो लोग गाने बचाने और एक्टिंग का काम करते है उनके लिए भी 5 नंबर का घर काफी लकी है. जो लोग खासतौर पर किसी भी चीज को चलाने काम करते है जैसे अफसर अगर 5 नंबर घर में रहने से सफलता मिलती है. 5 नंबर घर लोगों काफी सुट करता है. आपके सभी सवालों का जवाब एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में देंगे.

टैरो राशिफल, 8 अप्रैल से 14 अप्रैल 2018: मकर राशि वाले को इस सप्ताह मिलेगा आर्थिक लाभ

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से आपके घर का लकी नंबर क्या है

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में किस योग से कम पैसे में बन सकते हैं मालामाल

 

Tags

Advertisement