गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में किस दोष के कारण मोटापा कम होने का नाम नहीं लेता

गुरु मंत्र में आज सेहत पर बात की जाएगी. कुंडली में मोटापे और कमजोरी की लक्षण छिपे हुए होते है. आज गुरू मंत्र में मोटापा और कमजोरी पर बात की जाएगी. मोटापे का हमारी कुंडली से क्या संबंध है? कुंडली में मोटापे के लक्षणों को कैसे पहचानें?

Advertisement
गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में किस दोष के कारण मोटापा कम होने का नाम नहीं लेता

Aanchal Pandey

  • March 21, 2018 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज सेहत पर बात की जाएगी. कुंडली में मोटापे और कमजोरी की लक्षण छिपे हुए होते है. आज गुरू मंत्र में मोटापा और कमजोरी पर बात की जाएगी. मोटापे का हमारी कुंडली से क्या संबंध है? कुंडली में मोटापे के लक्षणों को कैसे पहचानें? छोटे बच्चे बार बार बीमार क्यो पड़ते हैं? बच्चों को बीमारी से बचाने वाला खास उपाय, इन सभी विषयो पर चर्चा होगी.

कई बार मोटापा से परेशान लोग डाइटिंग करते है लेकिन फिर भी मोटापा कम होने का नाम नही लेता है. जिनकी जन्मकुंडली में बुध और बृहस्पति ग्रह का मेल होता है. या बुध बृहस्पति की राशियों में हो और इनमें से एक एक ग्रह खराब हो तो समझ लीजिए ऐसे इंसान को मोटापे की बीमारी हो सकती हैं. जिन लोगों की जन्मकुंडली में शुक्र खराब दशा में हो उन लोगों को भी मोटापा होता है. बुध और बृहस्पति दोनों ही दिमाग के ग्रह होता है इनका शरीर से कोई संबंध नहीं होता है. बुध एक खाली मटके की तरह होता है जो फूला हुआ होता है. इसी प्रकार बुध ग्रह शरीर को फूलता है. उपाय 43 दिन खाली मटका ढ़कर जल प्रवाह करें, साथ ही तांबा का छेद वाला सिक्का जल प्रवाह करने से ग्रह दोष के कारण बढ़ते मोटापे से बचा जा सकता है. अगर आप भी मोटापे और बुध  ग्रह से जुड़े सवाल पूछना चाहते हैं तो इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में जवाब दे रहे हैं गुरु विशिष्ठ जी.

गुरु मंत्र : चंद्रमा की वजह से आ सकती हैं आपकी नौकरी और व्यापार में दिक्कतें

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में सूर्य देव के किस योग से तबाह हो सकती है आपकी जिंदगी

गुरू मंत्र: जानिए होली की शाम क्या करें और क्या ना करें

Tags

Advertisement