Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में मोटापे के लक्षणों को कैसे पहचानें

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में मोटापे के लक्षणों को कैसे पहचानें

क्या मोटापा अच्छी सेहत की निशानी और पतलापन खराब सेहत की निशानी. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में मोटापे पर बात की जाएगी. मोटापे का हमारी कुंडली से क्या संबंध है, कुंडली में मोटापे के लक्षणों को कैसे पहचानें

Advertisement
Guru Mantra: use these remedies to get rid obesity problem
  • April 27, 2018 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. क्या मोटापा अच्छी सेहत की निशानी और पतलापन खराब सेहत की निशानी. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में मोटापे पर बात की जाएगी. मोटापे का हमारी कुंडली से क्या संबंध है, कुंडली में मोटापे के लक्षणोंको कैसे पहचानें, छोटे बच्चे बार बार बीमार क्यों पड़ते हैं, बच्चों को बीमारी से बचाने वाला खास उपाय, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

किसी भी व्यक्ति के लिए स्वस्थ रहना बहुत जरूरी हैं. बिना स्वास्थ्या जीवन में सफलता हासिल करना बहुत ही मुश्किल हो जाता हैं. जन्मकुंडली में बुध और बृहस्पति ग्रह का मेल होता है. या बुध बृहस्पति की राशियों में हो और इनमें से एक एक ग्रह खराब हो तो समझ लीजिए ऐसे इंसान को मोटापे की बीमारी हो सकती हैं. जिन लोगों की जन्मकुंडली में शुक्र खराब दशा में हो उन लोगों को भी मोटापा होता है. बुध और बृहस्पति दोनों ही दिमाग के ग्रह होता है इनका शरीर से कोई संबंध नहीं होता है. बुध एक खाली मटके की तरह होता है जो फूला हुआ होता है. इसी प्रकार बुध ग्रह शरीर को फूलता है. उपाय 43 दिन खाली मटका ढ़कर जल प्रवाह करें, साथ ही तांबा का छेद वाला सिक्का जल प्रवाह करने से ग्रह दोष के कारण बढ़ते मोटापे से बचा जा सकता है. अगर आप भी सेहत और बुध ग्रह से जुड़े सवाल पूछना चाहते हैं तो इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में जवाब दे रहे हैं गुरु विशिष्ठ जी

गुरु मंत्र : परिवार में झगड़े होने का ये है कारण, जानें उपाय

गुरु मंत्र: जानिए बुध को शांत करने के लिए क्या दान करें

 

Tags

Advertisement