नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज केतु ग्रह पर बात हुई. गुरु विशिष्ठजी ने बताया कैसे केतु हमारी जन्म कुंडली में अच्छे व बुरे प्रभाव देता है. केतु ग्रह को वैसे तो पापी व बुरे फल देने वाले ग्रह के नाम से जाना जाता है. लेकिन केतु अगर जन्मकुंडली में सही स्थान पर हो तो ये शुभ प्रभाव भी देता है. केतु और राहु के बीच गहरा संबंध हैं. कहा जाता है कि केतु अगर सोच बनाए रखने का काम करता है तो राहु इसी सोच को लागू करवाने में मदद करता है. अगर ये दोनों कुंडली में सही स्थान पर हो तो इंसान की जिंदगी में ढेरों खुशियां आती हैं.
केतु के बुरे प्रभाव : केतु के बुरे प्रभाव से घर में अक्सर कलैश रहता है. इसीलिए केतु ग्रह को ठीक करना अति आवश्यक होता है. अगर बेटे पिता, बेटी मां या घर में अन्य रिश्तों में कलैश होता है तो समझ जाइए कि केतु ग्रह का बुरा प्रभाव है. ऐसे में घर में कलेश, किसी बीमारी का ठीक न होना या औलाद का सुख न मिलना इसके बुरे प्रभाव का नतीजा होता है.
केतु दोष को दूर करने के अचूक उपाय: काला सफेद कंबल लेकर अपने सिर से सात बार उवार कर विरान जमीन कर दबाएं. ऐसा हर साल तक करें. वहीं दूसरा उपाय करने के लिए कान छेदन करवा कर सोना धारण करें. ऐसा करने से केतु की अवस्था में सुधार आएगा. वहीं केतु के प्रभाव से कई बीमारी भी पीछे लग जाती है जैसे कमर, सिर, फोड़े फुंसी या गुप्त अंगों में पेरशानी होती है तो आप गुंड़ व चने की दाल लेकर जल प्रवाह करें. अगर औलाद संबधित परेशानी है तो घर में कुत्ता पालें. ऐसा करने से आपको औलाद का सुख प्राप्त होगा.
गुरु मंत्र: केतु ग्रह कुंडली के इस घर में देता है शुभ प्रभाव, जिंदगी में होंगे लाभ ही लाभ
गुरु मंत्र: राहु की महादशा को शांत करने वाला अचुक उपाय
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…