गुरु मंत्र: कुंडली से जानिए अपने बच्चे का भविष्य, इन उपाय से मिलेगी आपके बच्चे को तरक्की

गुरु मंत्र: आज इस शो में बच्चों के भविष्य पर चर्चा होगी, कुंडली का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है. जानिए, आखिर कुंडली में ऐसे कौन से योग बनते हैं जिस वजह बच्चों की कुंडली पर अच्छा या बुरा प्रभाव पड़ता है.

Advertisement
गुरु मंत्र: कुंडली से जानिए अपने बच्चे का भविष्य, इन उपाय से मिलेगी आपके बच्चे को तरक्की

Aanchal Pandey

  • January 30, 2018 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में बच्चों के भविष्य पर बात की जाएगी. कुंडली से जानिए अपने बच्चे का भविष्य ? बच्चों के गुस्से का उनके भविष्य पर असर ? खूब पढ़ने के बाद भी कुछ याद क्यों नही रहता ? बच्चों की याददाश्त बढ़ाने वाले रामबाण उपाय क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

जन्म कुंडली के अंदर पापी ग्रह हो जिसके कारण बच्चे में गुस्सा अधिक होता है. जिसके कारण बच्चा ना तो माता पिता की बता सुनता और ना स्कूल में किसी की बात मानता हो. ऐसे में बच्चे का पढ़ाई में बिलकुल भी मन नही लगता है. ऐसी स्थती पापी ग्रह का लगन के साथ मेल होने पर होता है. जन्मकुंडली के अंदर च्रंद और केतू का मेल हो तो बच्चा बढ़ने तो बैठ जाता है लेकिन बच्चे का मन हमेशा ही बाहर रहता है रहता है पढ़ाई पर मन बिलकुल नहीं लगता है. जब कुंडली में च्रंद और शनि का मेल होता है तो ऐसे बच्चे सपना ज्यादा दखते है खुली आंखो से भी सपना देखते है. और इमोशन चीजे सोच सोच कर अपने आपको इमोशन कर लेते है जो कि बच्चे को बहुत ही दिक्कत देता है.जिन बच्चों की कुंडली में पापी ग्रह नही होते है वह बच्चे बिना किसी परेशानी की बहुत ही पढ़ते है.

अगर आपका बच्चा आपका बहुत ही गुस्सा में रहता है तो आपके बच्चे कुंडली में सुर्य दोष है. ऐसे में हर शनिवार को अपने बच्चे को एक कटोरी सरसों के तेल में उसका चेहरा देखकर तेल का दान करें. बच्चे को काले और नीले कपड़े से दूर रखें. इस उपाय को करने से जल्द ही बच्चे का गुस्सा दूर हो जाएगा. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

(वीडियो में देखें पूरा शो)

ये भी पढ़े

गुरु मंत्र: शनि की ये चाल बदल देगी आपकी किस्मत, होगी तरक्की

गुरु मंत्र: कुंडली को दुर्भाग्य से सौभाग्य में बदलने वाले अचूक उपाय

Tags

Advertisement